सोशल मीडिया पर एक बार फिर से टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में विराट कोहली जहां काले कलर की वेलवेट वाली शेरवानी पहने हुए दिख रहे हैं तो वहीं अनुष्का शर्मा ने रेड कलर का बेहद ही खूबसूरत लहंगा पहना हुआ है। दोनों की ये सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। दरअसल, आपको बता दें कि दोनों लव वर्ड्स की ये तस्वीर इनके एड की है, जिसे कोहली और अनुष्का ने नहीं बल्कि उनके फैन क्लब ने शेयर किया है। दोनों की तस्वीर पर बॉलीवुड और क्रिकेट फैंस की निगाहें मानो ठहर सी जाती हैं। दोनों का ये लुक लेटेस्ट है, जिसमें दोनों जच रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही अनुष्‍का और विराट एक विज्ञापन के लिए शूटिंग कर रहे थे, वहीं से ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।

https://www.instagram.com/p/BaUEXm9lIHB/?taken-by=anushkasharma.club

गौरतलब है कि अनुष्‍का और विराट की ऐसी ही एक फोटो कुछ समय पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें भी दोनों ऐसे ही ग्लैमरस लग रहे थे। वो तस्वीर भी विज्ञापन शूट की थी। कोहली गर्लफ्रेंड अनुष्का को अपना लकी चार्म मानते हैं। उनसे जब भी अनुष्का के बारे में सवाल करता है तो वे तारीफ करने से नहीं चूकते। हाल ही कोहली जी टीवी के दीवाली स्‍पेशल शो में शामिल हुए थे, जहां पर आमिर ने उनसे अनुष्का के बारे में बातें पूछीं।

https://www.instagram.com/p/BZIcZYDlOCZ/?taken-by=anushkasharma.club

इस दौरान आमिर ने विराट से पूछा कि उन्‍हें अनुष्‍का की कौनसी चीज सबसे ज्‍यादा अच्छी लगती है तो कोहली ने बताया की सच्‍चाई। कोहली ने कहा कि अनुष्का बेहद इमानदार हैं।

https://www.instagram.com/p/BaS_pMQFy_C/?taken-by=anushkasharma.club

https://www.instagram.com/p/BZyEUzBFjeN/?taken-by=anushkasharma.club