आईपीएल ने कई नए चेहरों को भारतीय टीम में खेलने का मौका दिया है। हजारों क्रिकेटर आईपीएल में खेलने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं। पिछले साल भी कुछ ऐसे खिलाड़ी नीलामी के दौरान बिके, जिन्हें भारतीय टीम में खेलन का मौका मिला। सनराइजर्स हैदराबाद ने मोहम्मद सिराज को दो करोड़ 60 लाख रूपए में पिछले साल खरीदकर उनके टेलेंट को एक नई दिशा देने का काम किया। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रहने वाले क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ आईपीएल के नीलामी के दौरान इस बार कुछ ऐसा ही हुआ है। इस साल आईपीएल ऑक्शन में रिंकू सिंह को 80 लाख रुपए में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है। रिंकू के माता-पिता बेटे के टीम में सिलेक्शन से बेहद खुश हैं। रिंकू का जीवन बेहद अभाव भरा रहा है। रिंकू के पिता खानचंद्र सिंह लोगों के घरों में जा कर एलपीजी सिलिंडर की डिलीवरी करते हैं। बेटे की नीलामी की खबर सुन उनकी आंखें खुशी से भर आई। रिंकू को पिछले साल आईपीएल सीजन 10 में किंग्स इलेविन पंजाब की टीम ने 10 लाख में खरीदा था। इस बार रिंकू ने अपनी बेस प्राइज बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दी थी।
रिंकू को खरीदने के लिए कोलकाता और मुंबई के बीच काफी देर तक लड़ाई चलती रही, लेकिन अंत में कोलकाता की टीम ने उन्हें बेस प्राइज से चार गुना अधिक पैसा देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। रिंकू इस साल केकेआर की तरफ से ओपनिंग करते भी नजर आ सकते हैं। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रिंकू सिंह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। रिंकू के मुताबिक वह 2009 से क्रिकेट खेल रहे हैं, तीन साल खेलने के बाद साल 2012 में उनका चयन अंडर-16 टीम में हुआ। इसके बाद उन्हें अंडर-19 की तरफ से भी खेलने का मौका मिला।
बल्लेबाजी के अलावा ऑफ स्पिन करने वाले ऑल राउंडर रिंकू ने अलीगढ़ के अलावा भी कई जिलों में बेहतरीन पारियां खेली हैं। रिंकू का परिवार काफी बड़ा है, परिवार में दो बड़े और दो छोटे भाई हैं। एक छोटी बहन है। रिंकू के घरवालों और कोच को उम्मीद है कि वह एक दिन अपनी प्रतिभा के दम पर भारतीय टीम में भी अपनी जगह बनाएगा।