क्रिकेटर जहीर खान, भुवनेश्वर कुमार और विराट कोहली के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में शादी का सिलसिला शुरु हो चुका है। इन खिलाड़ियों के बाद अब एक और खिलाड़ी शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं लेफ्ट आर्म स्पिनर कृणाल पांड्या की जो कि इस महीने के आखिर में अपनी प्रेमिका पंखुड़ी शर्मा के साथ शादी करने जा रहे हैं। कृणाल और पंखुड़ी की शादी 27 दिसंबर को पांच सितारा हॉटल सैंटा क्रूज़ में होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शादी को लेकर कृणाल पांड्या ने कहा “हमारी शादी में केवल परिवार के लोग और कुछ खास दोस्त ही शामिल होंगे। उसी शाम एक रिसेप्शन का आयोजन भी किया गया है।”

इसके बाद कृणाल ने कहा “मैं बहुत खुश हूं कि मेरी शादी उस लड़की से हो रही है जो कि मुझे समझती है।” वहीं जब कृणाल से यह पूछा गया कि उनकी मुलाकात पंखुड़ी से कैसे हुई तो उन्होंने कहा “पंखुड़ी मेरे दोस्त की दोस्त है।” रिपब्लिक के अनुसार कृणाल ने कहा ‘दो साल पहले हमारी मुलाकात एक पार्टी में हुई थी और तबसे ही हम एक दूसरे को पसंद करने लगे। पंखुड़ी में सबसे अच्छा मुझे उनकी सादगी और उनका सपोर्टिव नेचर पसंद है।”

कृणाल पांड्या की होने वाली पत्नी के बारे में जानने के लिए नीचे दी गई फोटो पर क्लिक करें।

मुंबई इंडियन्स द्वारा तीसरा आईपीएल जीतने के बाद कृणाल ने पंखुड़ी को आधिकारिक तौर पर प्रपोज करने का फैसला लिया था। इस पर बात करते हुए कृणाल ने कहा “इस साल जब हमारी टीम ने आईपीएल जीता तो मैंने फैसला लिया कि मैं पंखुड़ी को शादी के लिए प्रपोज करुंगा। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुझे मैन ऑफ द मैच दिया गया और मैंने सोचा कि पंखुड़ी को प्रपोज करने का यही सही समय है।” वहीं कृणाल के पिता का इस शादी को लेकर कहना है कि शादी के बाद पंखुड़ी हमारे साथ वदोडरा में रहेगी। बता दें कि भारतीय टीम के लिए कृणाल ही नहीं उनके भाई हार्दिक भी खेलते हैं। दोनों भाई ने टीम के लिए ज्यादातर मैचों में उम्दा प्रदर्शन करके दिखाया है।