Ind vs Eng, India vs England 3rd Test Match: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिली जीत को केरल की भयावह बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों को समर्पित की है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोहली ने यह भी कहा कि खिलाड़ी सही समय पर अपनी जिम्मेदारी को उठा रहे हैं। मैच में मिली जीत पर कोहली ने कहा, “सीरीज में इस स्तर पर मिली यह जीत हमारे लिए बेहद जरूरी थी। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से एक कप्तान के तौर पर मैं बहुत खुश हूं। यहां तक कि खिलाड़ियों को भी अपने प्रदर्शन पर गर्व है। सभी खिलाड़ी सही समय पर अपनी जिम्मेदारी को उठा रहे हैं।” विराट कोहली के बल्ले से अब तक इस सीरीज में 400 से ज्यादा रन निकल चुके हैं। विराट कोहली ने अपनी फॉर्म का क्रेडिट पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को दिया। विराट कोहली के मुताबिक अनुष्का शर्मा उन्हें बेहतर खेलने के लिए प्रेरित करती रहती है। वह मुझे हमेशा मोटिवेट करती हैं, यही वजह है कि मैं अपनी फॉर्म को बरकरार रखने में कामयाब हूं।” बता दें कि इससे पहले हार के बाद अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रही थीं।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान विराट कोहली ने केरल बाढ़ को लेकर भी अपनी बात रखी। कोहली ने कहा, “सबसे पहले एक टीम के तौर पर हम इस जीत को केरल के बाढ़ पीड़ितों को समर्पित करना चाहते हैं। लोग काफी परेशानियों से जूझ रहे हैं और हम अपनी तरफ से यह उनके लिए कर ही सकते हैं।” बता दें कि केरल में आई बाढ़ में अब तक करीब 400 लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच साउथहैम्पटन में 30 अगस्त से खेला जाएगा।
इस मैच से पहले भारतीय टीम में दो नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को टीम में चुना है। पृथ्वी को मुरली विजय के स्थान पर टीम में चुना गया तो वहीं हनुमा को चाइनामैन कुलदीप यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है।