India tour of West Indies, 2019: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन (PORT OF SPAIN) में सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। गयाना में हुए इस मैच को 13 ओवर के बाद नहीं खेला जा सका और मुकाबला रद्द हो गया। अब भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि दूसरे वनडे में धूप खिली हो और बारिश से मैच प्रभावित नहीं हो। ऐसे फैंस की दिलचस्पी दूसरे मैच के दौरान मौसम के हाल को जानने पर है। दूसरे मैच से पहले मौसम को लेकर राहत की खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को बारिश की उम्मीदें नहीं है। मैच के दौरान आसमान साफ रहने का अनुमान है। ऐसे में दर्शकों को पूरा 50-50 ओवर का खेल देखने को मिल सकता है। सुबह बादल जरूर छाए रह सकते हैं, लेकिन दोपहर बाद बारिश की आशंका सिर्फ 7 प्रतिशत है।
इस मैच में सभी की नजरें प्रतिभाशाली श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर लगी होगी जिनके पास चौथे स्थान में जगह पक्की करने का मौका होगा। अय्यर को टी20 सीरीज में अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला था लेकिन वह बारिश से प्रभावित पहले वनडे में टीम का हिस्सा थे। इस बात की संभावना काफी कम है कि भारतीय टीम बल्लेबाजी क्रम के साथ कोई छेड़छाड़ करेगी, ऐसे में मुंबई के इस बल्लेबाज के पास दूसरे मैच में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका होगा।
[bc_video video_id=”6060175489001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
टीम में जगह पक्की करने के लिए हालांकि दो मैचों में प्रदर्शन काफी नहीं होगा लेकिन इन मुकाबलों में अच्छी बल्लेबाजी से वह दबाव को कम जरूर कर सकेंगे। अय्यर ने हाल ही में भारत ए के लिए खेलते हुए वेस्टइंडीज ए के खिलाफ दो अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान विराट कोहली का मार्गदर्शन और उप-कप्तान रोहित शर्मा का साथ मिलने से दिल्ली कैपिटल्स के इस कप्तान की राह आसान हो सकती है। अय्यर को मध्यक्रम में मौका मिलने का मतलब होगा कि शीर्ष क्रम में शिखर धवन की मौजूदगी में लोकेश राहुल को बेंच पर बैठना होगा।


