इस साल होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की तैयारी जोरों पर है। टीम अपने बेस्ट 15 खिलाड़ियों के साथ इस टूर्नामेंट में उतरना चाहेगी। दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न ने भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर टीम मैनजमेंट को एक सुझाव दिया है। वॉर्न वर्ल्ड कप में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय टीम में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते देखना चाहते हैं। इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए वॉर्न ने कहा, ‘पंत बतौर बल्लेबाज टीम में अपनी जगह बना सकते हैं, वह शानदार बल्लेबाज हैं और धोनी के साथ उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। शिखर धवन ओपनर के रूप में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन पंत को कुछ मैचो के दौरान टॉप ऑर्डर में मौका दिया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान भी पंत को आजमाया जा सकता है।’ शेन वॉर्न के इस विचार से पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी सहमत नजर आए।
गावस्कर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ऋषभ पंत एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, यह जरूरी है कि दाएं और बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन बनाए रखा जाए। गौतम गंभीर-वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली और रोहित शर्मा-शिखर धवन की जोड़ी इस कॉम्बिनेशन की वजह से इतनी सफल हुई। अगर ऋषभ पंत ओपनिंग में खुद को साबित करते हैं तो इससे भारतीय टीम को काफी फायदा पहुंचेगा। पंत की काबिलियत का उपयोग सही तरीके से करना बेहद जरूरी है।
बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलना है। शुक्रवार को सीरीज के लिए टीम का एलान किया जाना है। ऐसे में दिग्गजों का मानना है कि ये टीम के लिए खुद को परखने का आखिरी मौका होगा। लिहाजा टीम अधिक से अधिक खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका देना चाहेगी।