Ashton Turner, IPL debut season with Rajasthan Royals: आईपीएल का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है। लगभग दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें शिविर कैंप का आयोजन करने में लग गई है। इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से मिलकर खेल के प्रति नई-नई योजनाएं बनाते हैं। इस सीजन के दौरान हर टीम में कुछ नए खिलाड़ी नजर आएंगे। नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम को बेहतर बनाने के लिए जमकर पैसा खर्चा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम में इस बार बैन के बाद वापसी कर रहे स्टीव स्मिथ अहम खिलाड़ी होंगे। हालांकि, टीम एक और य़ुवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के टीम में शामिल होने से बेहद खुश होगा। दरअसल, नीलामी के दौरान राजस्थान की टीम ने युवा खिलाड़ी एस्टन टर्नर को 50 लाख की बेस प्राइज में अपने साथ जोड़ा था। टर्नर ने भारत के खिलाफ रविवार को मोहाली में खेले गए चौथे वनडे मैच में अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया। टर्नर के लिए यह उनके वनडे करियर का दूसरा ही मुकाबला था और इस मैच में उन्होंने एक यादगार पारी अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलियाई पारी एक समय बुरी तरह लड़खड़ा चुकी थी, ग्लेन मैक्सवेल के आउट होने के साथ ऑस्ट्रेलियाई जीत की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गई थी। हालांकि, एस्टन टर्नर किसी और ही सोच के साथ मैदान में उतरे थे। टर्नर ने शुरुआती कुछ गेंदों को संभलकर खेला और इसके बाद भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव टर्नर को रोकने में नाकाम रहे। टर्नर ने महज 43 गेंदों में 196 की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 84 रन बना दिए।
अपनी आतिशी पारी के दौरान टर्नर ने 5 चौके और 6 छक्के भी लगाए। टर्नर की इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में कामयाब रही। भारतीय टीम और फैंस को जहां टर्नर का हर एक शॉट तकलीफ दे रहा था तो वहीं राजस्थान की टीम अपनी इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को देख फूले नहीं समा रही थी। राजस्थान को उम्मीद होगी कि इस सीजन आईपीएल में टर्नर राजस्थान के लिए ऐसी ही पारियां खेलने में कामयाब रहेंगे।
