Retired from Test cricket: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बाद वहाब रियाज ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 10 दिन के अंदर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाला वहाब दूसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक वहाब अब पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे। वहाब रियाज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पहले ही सूचित कर दिया है कि वह भविष्य में पाकिस्तानी टेस्ट टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। रियाज कनाडा टी-20 लीग से वापसी के बाद अपने संन्यास की ऑफिश्यली अनाउंसमेंट करेंगे। रियाज इन दिनों कनाडा टी-20 लीग में खेल रहे हैं। रियाज ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 27 मैच खेले हैं और 83 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63 रन देकर पांच विकेट है। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपना आखिरी टेस्ट मैच अक्टूबर-2018 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
रियाज से पहले उनके ही देश के मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। जिसके बाद क्रिकेट के कई दिग्गजों ने उनके इस फैसले पर आपत्ति जताई थी। हालांकि, टीम के कोच मिकी आर्थर 27 बरस की उम्र के मोहम्मद आमिर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले से हैरान नहीं थे क्योंकि उनका मानना था कि स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में प्रतिबंध से लंबे प्रारूप में इस तेज गेंदबाज के करियर को काफी नुकसान पहुंचा। इंग्लैंड में 2010 में स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में भूमिका के लिए आमिर को पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था।
आमिर ने 2015 में खेल के सभी प्रारूपों में वापसी की लेकिन अपने करियर में 36 टेस्ट में 119 विकेट हासिल करने के बाद शुक्रवार को इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। आर्थर ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘वह (आमिर) पांच साल तक खेल से दूर रहा… इन पांच साल में उसने कुछ नहीं किया। उसका शरीर टेस्ट क्रिकेट की कड़ी परीक्षा के लिए तैयार नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के दौरान हम उसे लेकर जितना जोर दे सकते थे उतना दिया क्योंकि वह इतना अच्छा गेंदबाज है कि हम इन दौरों पर उसे टीम में चाहते थे। आमिर के साथ जो कुछ भी संभव था वह हमने किया। (भाषा इनपुट के साथ)