Ind vs Eng, India vs England 4th Test Match: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में भारत को सोमवार को तीसरी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया। अंतिम टेस्ट मैच को भारत अब अपने सम्मान के लिए खेलेगी। विराट कोहली को छोड़ जहां भारतीय टीम के बल्लेबाज पूरी सीरीज फॉर्म से संघर्ष करते नजर आए तो वहीं इंग्लैंड की टीम में बतौर गेंदबाज खेलने वाले सैम कर्रन ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया। कर्रन ने चौथे मैच की पहली पारी में टीम के लिए सर्वाधिक 78 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में भी उनके बल्ले से अहम 46 रन निकले। इतना ही नहीं कर्रन ने इस मैच के दौरान दो विकेट भी अपने नाम किया। कर्रन इंग्लैड के लिए अब तक चार टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इन चारों ही मैचों में टीम को जीत हासिल हुई है। वहीं पिछले 15 मैचों में बिना सैम कर्रन के इंग्लैंड की टीम 11 बार मैदान पर उतरी है। इन 11 मुकाबलों में उसे 8 में हार एक में जीत हासिल हुई है। जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं।

भारतीय बल्लेबाज और सैम कर्रन।

सैम कर्रन का ऑलराउंड प्रदर्शन देख भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी उनकी जमकर तारीफ की। चौथे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद कोहली ने कहा, ”इंग्लैंड की टीम मुश्किल परिस्थितियों में निडर रही और दोनों टीमों के बीच यहीं अंतर था। इंग्लैंड की टीम की निचले क्रम के बल्लेबाज निडर होकर मैदान पर उतरते हैं। सैम कर्रन इंग्‍लैंड के लिए अच्‍छी खोज है। मैं सैम कर्रन की तारीफ करना चाहूंगा। उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही शानदार प्रदर्शन किया।

पांचवें टेस्ट मैच के बारे में कोहली ने कहा, “हमारे पास आखिरी टेस्ट मैच से अब भी अपनी गलतियों में सुधार करने का अवसर है। इसके साथ ही हम दबाव वाली परिस्थितियों से जूझने का अनुभव भी हासिल कर सकते हैं।” कोहली अंतिम टेस्ट मैच में कुछ बदलाव के साथ मैदान में उतर सकते हैं।