भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई हैं। शनिवार को जारी ताजा महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में मंधाना को 3 स्थान का फायदा पहुंचा है, अब वह 751 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर एक के स्थान पर आ गई हैं। मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पेरी को पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। एलिस पेरी 70 रेटिंग और 681 प्वॉइंट के साथ मौजूदा रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं भारतीय कप्तान मिताली राज एक स्थान नीचे खिसक गई हैं, चौथे नंबर पर काफी समय तक रहने वाली मिताली को इस रैंकिंग में एक स्थान का घाटा हुआ है। वे अब पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं। पिछले एक साल से मंधाना वनडे में जबर्दस्त फॉर्म से गुजर रही हैं। साल 2018 के बाद से खेले गए वनडे मैचों में मंधाना 2 शतक तथा 8 अर्द्धशतक लगा चुकी हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी मंधाना ने एक शानदार शतक जड़ने का काम किया।
इस सीरीज के दौरान उन्होंने अपना चौथा वनडे शतक लगाया और एक मैच में नाबाद 90 रन की पारी खेली। इन पारियों की बदौलत भारतीय टीम शुरुआती मुकाबलों को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने में कामयाब रही। महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप टेन बल्लेबाजों में इंग्लैंड की टैमी ब्लूमाउंट, वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर, दक्षिण अफ्रीका की लिजले ली और श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू शामिल हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद 81 रन की पारी खेलने वाली युवा खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्ज को भी इस रैंकिंग में फायदा पहुंचा है।
जेमिमा रोड्रिग्ज को इस पारी के बाद 64 स्थानों का फायदा पहुंचा और अब वह 61 वां स्थान पर आ गई हैं। गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो भारतीय स्पिनर पूनम यादव और दिप्ती शर्मा ने पांच स्थान का छलांग लगाया है और आठवें व नौवें नंबर पर पहुंच गई हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पूनम यादव ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने इस सीरीज में कुल 6 विकेट झटके थे।