Ind vs Eng, India vs England 3rd Test Match: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले दो मैच गंवा चुकी भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में कुछ फेरबदल कर सकती है। अभी तक खेले गए दो मैचों में सिर्फ कप्तान विराट कोहली ही बल्ले से अपना जौहर दिखा पाए हैं बाकी बल्लेबाज पूरी तरह से विफल रहे हैं। सलामी जोड़ी टीम को सही शुरुआत दे पाने में नाकाम रहे हैं। मुरली विजय लॉर्ड्स के दोनों पारियों के दौरान अपना खाता तक नहीं खोल सकें। ऐसे में टीम उनकी जगह एक बार फिर शिखर धवन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकती है। वहीं युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट करियर में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। दिनेश कार्तिक पहले दो टेस्ट मैच के दौरान विकेटकीपिंग और बल्ले दोनों में ही फ्लॉप साबित रहे। दो मैचों की दो पारियों में कार्तिक शून्य पर आउट हुए, वहीं विकेटकीपिंग के दौरान उन्होंने कई कैच भी छोड़े। कार्तिक का मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जा सकता है।
तीसरे टेस्ट से पहले दो दिनों के ट्रेनिंग सेशन के दौरान ऋषभ पंत बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते नजर आए। लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में कार्तिक की उंगली में चोट भी लगी थी, ऐसे में पंत को टीम में शामिल करने की उम्मीद और बढ़ गई है। कार्तिक खुद पंत को विकेटकीपिंग ड्रिल के दौरान गेंद से अभ्यास कराते नजर आए। निदास ट्रॉफी और आईपीएल में कार्तिक के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टेस्ट टीम में वापसी करने का मौका मिला था।
हालांकि, कार्तिक अभी तक इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम साबित रहे हैं। लगातार दो हार के बाद टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा, “अभी तक सीरीज में परिस्थतियां काफी मुश्किल रही हैं, लेकिन यहीं आपकी परीक्षा होती है और मानसिक अनुशासन काम में आता है। आपको पता होना चाहिए की आपका ऑफ स्टम्प कहां है। कौन सी गेंदें छोड़नी हैं।”