विश्व की अन्य टीमों के खिलाड़ियों का मज़ाक बनाने और अपने बेतुके ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहने वाले आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बार भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू को लेकर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में आइसलैंड क्रिकेट ने रायडू को अपनी टीम में शामिल करने की बात कही है। इतना ही नहीं विश्वकप टीम में न चुने जाने के बाद उनके द्वारा बीसीसीआई को मारे गए तंज को लेकर भी मज़ाक बनाया है। दरअसल आईपीएल के बाद चुनी गई विश्वकप टीम में चयनकर्ताओं ने रायडू को नहीं चुना था और उन्हें रिज़र्व में डाल दिया। उनकी जगह युवा आलराउंडर विजय शंकर को मौका दिया गया था। चयनकर्ताओं ने शंकर को टीम में चुनते हुए 3D प्लेयर बताया था। 3D मतलब जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों में माहिर है। रायडू ने इसपर फिरकी लेते हुए ट्वीट किया “मैंने विश्वकप देखने के लिए 3D ग्लासेस खरीद लिए हैं।”
रायडू का ये तंज उनपर ही भारी पड़ गया। मुख्य टीम के किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने पर रिज़र्व खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाता है। ऐसे में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के चोटिल होने पर माना जा रहा था कि रायडू को जगह मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को चुना। बाद में विजय शंकर भी चोटिल हो गए और विश्वकप से बाहर हो गए। शंकर के बाहर होने के बाद उम्मीद जागी थी कि इस बार अंबाती रायुडू को बुलाया जाएगा मगर ऐसा नहीं हुआ। उनके बजाए मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया। जिसके बाद आइसलैंड क्रिकेट ने ट्वीट करते हुए लिखा “अग्रवाल के पेशेवर क्रिकेट में 72।33 की औसत से 3 ही विकेट हैं इसलिए अंबाती रायुडू अपने 3D ग्लास उतार सकते हैं। हमने उनके लिए जो दस्तावेज तैयार किए हैं उन्हें पढ़ने के लिए केवल सादा चश्मा ही चाहिए होगा। हमारे साथ जुड़ जाओ अंबाती। वे लव द रायुडू थिंग।” उन्होंने इस ट्वीट के साथ एक डॉक्यूमेंट भी अटैच किया है जो डायरेक्ट इमीग्रेशन का है।
Agarwal has three professional wickets at 72.33 so at least @RayuduAmbati can put away his 3D glasses now. He will only need normal glasses to read the document we have prepared for him. Come join us Ambati. We love the Rayudu things. #BANvIND #INDvBAN #CWC19 pic.twitter.com/L6XAefKWHw
— Iceland Cricket (@icelandcricket) July 1, 2019
बता दें ये पहली बार नहीं है जब आइसलैंड क्रिकेट ने कोई ऐसा शर्मनाक ट्वीट किया हो। मंगलवार को उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें वे भारत को विश्वकप से कैसे बाहर किया जा सकता है उसका गणित समझा रहे थे। इससे पहले उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के दिग्गज स्पिन गेंदबाज राशिद खान का मज़ाक बनाते हुए एक ट्वीट किया था। दरअसल अफ़ग़ानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने राशिद की जमकर धुनाई की थी। उस मैच में राशिद ने 9 ओवर में बिना कोई विकेट हासिल किए 110 रन दिए थे। इसपर आइसलैंड ने ट्वीट कर लिखा “हमने अभी सुना है कि राशिद खान ने अफगानिस्तान के #CWC19 का पहला शतक बनाया है! वाह! 56 गेंदों में 110 रन। विश्व कप में किसी गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं।”