Ind vs WI, India vs West Indies 2018: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को शानदार जीत दर्ज कर टेस्ट सीरीद अपने नाम कर ली है। भारत ने इस मैच को बड़े ही आसानी के साथ 10 विकेट से अपने नाम किया। उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में गर्मी ज्यादा होने की वजह से खिलाड़ियों के लिए पूरे दिन मैदान पर जमे रहना आसान नहीं था। भारतीय टीम पहली पारी के दौरान शनिवार को 162 के स्कोर पर ही अपने चार अहम विकेट खो चुकी थी, लेकिन इसके बाद अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत ने ना सिर्फ टीम को संभाला बल्कि 56 रनों की बढ़त भी दिलाई। दोनों ही बल्लेबाज मैचट के दूसरे दिन काफी समय तक क्रीज पर जमे रहे। दिन का खेल खत्म होने के बाद रहाणे और टीम के कुछ खिलाड़ियों ने आइस बाथ का आनंद लिया। टीम के ट्रेनर शंकर बासु ने बीसीसीआई के ऑफिशियली बेवसाइट पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे और टीम के अन्य कुछ खिलाड़ी आइस बाथ लेते नजर आ रहे हैं।

आइस बाथ लेने के बाद भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपना एक्सपिरियंस साझा किया। रहाणे ने कहा, ”मैदान पर 90 ओवर लगातार रहने के बाद गर्मी को दूर करने और रिलैक्स होने के लिए खिलाड़ियों को आइस बाथ लेना चाहिए। आइस बाथ खिलाड़ियों के थकान को दूर कर एक नई एनर्जी पैदा करता है। पूरे दिन मैदान पर बतौर खिलाड़ी कई तनावों से गुजरना पड़ता है जिससे दूर करने के लिए आइस बाथ सबसे बेहतर तरीका है।”

बता दें कि इस मैच में भारत ने तीसरे दिन रविवार को वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली। मैच के बाद कप्तान कोहली ने कहा, “हमने आज (रविवार) सुबह इस जीत की उम्मीद नहीं की थी। वेस्टइंडीज ने हम पर दबाव बनाने की अच्छी कोशिश की थी। हमारे लिए 50-60 रनों की बढ़त हासिल करना मददगार रहा। हम अधिक रन भी बनाना चाहते थे लेकिन हम जानते थे कि गेंदबाजी से कैसे प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनाना है। हालांकि, तीन दिन में मैच खत्म हो जाएगा यह नहीं सोचा था।”