Afghanistan vs West Indies, AFG vs WI 3rd T20 Dream 11 Team Prediction, Playing 11 Today Match Live Updates: वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच रविवार को तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमों की कोशिश इसस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम वनडे के बाद टी-20 में भी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं शुक्रवार को जीत दर्ज करने के बाद फॉर्म में लौटी अफगानिस्तान की कोशिश वेस्टइंडीज को फिर मात देने की होगी। अफगान की ओर से करीम जनात ने दूसरे मुकाबले में महज 11 रन देकर पांच विकेट झटका था।

वहीं विंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड दूसरे मैच की गलतियों से सबक लेते हुए तीसरे मैच में किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहेंगे। इस मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का बोलबाला रहा है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद हो सकता है। कीरोन पोलार्ड के अलावा एविन लुईस, शिमरॉन हेटमायर, दिनेश रामदीन और शेरफेन रदरफोर्ड को भी टीम के लिए रन बनाने होंगे।

ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

अफगानिस्तान : राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, हजरतउल्लाह जजाई, इब्राहिम जारदान, नजीबुल्लाह जादरान, रहमतउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, करीम जनात।

वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, शिमरॉन हेटमायर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, फैबियान एलन, जेसन होल्डर, केसरिक विलियम्स, शेल्डन कोट्रेल, हेडन वॉल्श।