AFG vs IRE, Afghanistan vs Ireland T20: आलराउंडर मोहम्मद नबी की 81 रन की तूफानी पारी तथा लेग स्पिनर राशिद खान की हैट्रिक सहित पांच विकेट की मदद से अफगानिस्तान ने रविवार को यहां आयरलैंड को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 32 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 210 रन का मजबूत स्कोर बनाया। नबी ने 36 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और सात छक्के लगाये। उनके अलावा पिछले मैच में नाबाद 162 रन बनाने वाले हजरतुल्लाह जजाई ने 31 रन का योगदान दिया। आयरलैंड की तरफ से वायड रैनकिन ने 53 रन देकर तीन विकेट लिये।
आयरलैंड की टीम आठ विकेट पर 178 रन ही बना पायी। राशिद ने 27 रन देकर पांच विकेट लिये। राशिद ने मैच के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर आयरलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले केविन ओ ब्रायन (47 गेंदों पर 74 रन) को आउट किया और फिर अपने अगले ओवर की तीन गेंदों पर तीन विकेट निकाले। इस तरह से राशिद ने लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लिये। आयरलैंड की तरफ से एंडी बालब्रिनी ने भी 47 रन बनाये।
संभावित प्लेइंग इलेवन:
अफगानिस्तान: हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, उस्मान गनी, नजीब तारकई, असगर अफ़ग़ान (कप्तान), शफ़ीक़ुल्लाह शफ़ीक (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह ज़द्रन, मोहम्मद नबी, राशिद खान, शराफुद्दीन अशरफ़, सैयद शिरज़ाद, ज़ियाउर रहमान।
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), केविन ओ ब्रायन, एंड्रयू बालबर्नी, शेन गेटकैट, सिमी सिंह, स्टुअर्ट पोयंटर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, स्टुअर्ट थॉम्पसन, जोशुआ लिटिल, बॉयज़ रैंकिन, पीटर चेज़।
Highlights
आयरलैंड के लिए गेंदबाजों को जल्द विकेट लेना होगा। जॉर्ज डॉकरेल, जोशुआ लिटिल, बॉयड रैनकिन, पीटर बटसे और लोरकन टकर अफगानिस्तान को बड़े स्कोर बनाने से रोकने की कोशिश करेगी।
आयरलैंड के लिए भी पॉल स्टर्लिंग (91) और केविन ओ ब्रायन (37) ने पहले विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की, लेकिन बड़े स्कोर के दबाव और लेग स्पिनर राशिद खान (25 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने वह लक्ष्य से काफी पीछे रह गया।
अफगानिस्तान के खिलाफ आयरलैंड की टीम इस मैच में सम्मान बचाने के लिए उतरेगी। आयरलैंड के लिए कप्तान पॉल के साथ-साथ केविन ओ ब्रायन को भी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।