ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लीग मैच का मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कागज पर देखों तो दोनों टीमों के बीच जमीन आसमान का अंतर है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम के अनुभव में भी अंतर है। हालांकि अफगानिस्तान की टीम बड़ा उलटफेर करने का दम रखती है। अभ्यास मैच के दौरान अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को मात दी थी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर निगाहें होंगी। गेंद से छेड़खानी करने के मामले में दोनों पर प्रतिबंध लगाया गया था। आईपीएल में वॉर्नर ने सर्वाधिक 692 रन बनाए, जबकि स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक जमाया है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि दोनों का फॉर्म अच्छा है देखना यह होगा कि दोनों कैसा प्रदर्शन करते हैं। अफगानिस्तान की पूरी ताकत उसकी गेंदबाजी है और टीम राशिद खान इस आक्रमण की धुरी हैं। यह टीम 250-280 तक का स्कोर बचाने की क्षमता रखती है
प्लेइंग इलेवन:
अफगानिस्तान –
गुलबदीन नायब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), हज़रतुल्लाह जज़ी, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, नजीबुल्लाह ज़द्रन, मोहम्मद नबी, रशश खान, दावत ज़ादरान, मुजीब उर रहमान, हामिद हसन।
ऑस्ट्रेलिया-
एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।
इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
चार साल पहले जब अफगानिस्तान ने पहली बार विश्व कप में कदम रखा था तब इस टीम को कोई गिनता भी नहीं था लेकिन चार साल में इस टीम ने अपनी दिशा बदल दी और एक ऐसी टीम के तमगे का साथ विश्व कप खेलने पहुंची है जो किसी भी टीम को मात देने का दम रखती है।
कप्तान एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा दो और ऐसे बल्लेबाज हैं जो बेहतरीन फॉर्म में हैं। अंत में मार्कस स्टोइनिस और ग्लैन मैक्सवेल का रोल भी काफी अहम है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सही समय पर फॉर्म में वापसी की है। 2018 तक इस टीम को काफी कमजोर माना जा रहा था लेकिन 2019 में इस टीम ने भारत को भारत में हराया और फिर पाकिस्तान को 5-0 से मात दी।
विश्व कप से दो महीने पहले अफगानिस्तान टीम का कप्तान बदला गया। असगर अफगान की जगह गुलबदीन नायब को कप्तान बनाया गया।
अफगानिस्तान की टीम पहली बार विश्वकप में उतरी है। अफगानिस्तान के सामने ऑस्ट्रेलियाई चुनौती है।
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज के तौर पर गुलबदीन नैब, दौलत जादरान, हामिद हसन, अफताब आलम हैं। टीम की तेज गेंदबाजी की कमान इन गेंदबाजों के कंधों पर ही होगी।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा फॉर्म में है और ऐसे में इन दोनों पर भी सभी की निगाहें होगी।
अफगानिस्तान की गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई स्पिन अटैक भी कमजोर नहीं है। स्पिन में एडम जम्पा और नाथन लॉयन ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम किरदार निभा सकते हैं।
2018 ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी कमजोर माना जा रहा था लेकिन 2019 में इस टीम ने भारत को भारत में हराया और फिर पाकिस्तान को 5-0 से मात दी।
आफगानिस्तान टीम के स्पिनर राशिद खान पर भी नजरें होंगी। राशिद खान गेंदबाजी की रैंकिंग में तीसरे पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के सामने राशिद की गेंदबाजी की परीक्षा होगी।
ऑस्ट्रेलिया की नजर कम अनुभवी अफगानिस्तान की टीम को हराने पर होगी। ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि टीम जीत के साथ विश्व कप में अपने सफर का आगाज करे।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर पर निगाहें होंगी अगर उनका बल्ला चला तो विपक्षी टीम के लिए जीतना काफी मुश्किल होगा। पहले अटकलें थी किं वह शायद अनफिट हैं लेकिन अब खबर हैं कि वह पूरी तरह से फिट हैं और ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं।
पिछले पांच मैच में ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले पांच मैचों में अजेय रही है उसे एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है।
अफगानिस्तान की टीम के पिछले पांच मैच पर नजर डालें तो अफगानिस्तान को दो मैच में हार मिली है जबकि तीन में अफगानिस्तान ने जीत का स्वाद चखा है। उन्होंने 22 मैच में 36 विकेट अपने नाम किए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने अफगानिस्तान की टीम की स्पिन गेंदबाजी मुख्य चुनौती होगी। राशिद खान की गेंदबाजी दुनिया भर में लोहा मनवा चुकी है।