शाफूर जदरान और राशिद खान की स्पिन जोड़ी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश को 45 रन से हराया। जदरान और राशिद ने तीन-तीन विकेट चटकाए तो वहीं मोहम्मद नबी ने दो विकेट अपने खाते में जोड़े। राशिद सबसे किफायती गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन ओवर में 13 रन खर्च किए। बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास (30) और महमुदुल्लाह (29) ने सबसे अधिक रन बनाए। बांग्लादेश ने 122 रन बनाए। इससे पहले अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट गंवाकर 167 रन बनाए। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने सबसे अधिक 40 रन का योगदान दिया। अंत में समीउल्लाह शेनवारी (18 गेंद में 36 रन) और शफिकुल्लाह (आठ गेंद में 24 रन)ने भी उपयोगी पारी खेली।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बेहतरीन शुरुआत के साथ अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने 51 गेंद में 62 रन की साझेदारी की। नौंवें ओवर की आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा। सलामी बल्लेबाज उस्मान घनी को रुबैल हुसैन ने अपना शिकार बनाया। उन्होंने 24 गेंद में 26 रन का योगदान दिया।

शहजाद 12वें ओवर में शाकिब अल हसन की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में बैकवर्ड प्वाइंट पर महमूदुल्लाह को सीधा कैच देकर पवेलियन लौट गए। हालांकि ओवर की पहली गेंद पर शाकिब ने उनका रिटर्न कैच छोड़ दिया था। महमूदुल्लाह ने 14वें ओवर में नजीबुल्लाह जदरान और मोहम्मद नबी के रूप में दो विकेट झटके। शेनवारी ने 18 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 36 रन और शफिकुल्लाह ने महज आठ गेंद में तीन गगनचुंबी छक्कों और एक चौके की मदद से 24 रन का अहम योगदान किया। कप्तान असगर स्टैनिकजई ने अंतिम ओवर में रन आउट होने से पहले 25 रन बनाए। अबुल हसन ने तीन ओवर में 40 रन देकर दो जबकि महमूदुल्लाह ने एक ओवर में एक रन देकर दो विकेट झटके।