पाकिस्तान ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के एक बेहतरीन रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 228 रनों का लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान ने काफी संघर्ष के बाद यह लक्ष्य 49.3 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम ने मैच जिताऊ पारी खेली और नाबाद 49 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 54 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए। उनके अलावा बाबर आजम ने 45 और इमाम उल हक ने 36 रनों का योगदान दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली अफगानिस्तान ने पूरे 50 ओवर खेले और नौ विकेट खोकर 227 रन बनाए। उसके लिए असगर अफगान और नाजीबुल्लाह जादरान ने 42-42, रहमत शाह ने 35 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने चार विकेट लिए। इमाद वसीम को दो सफलताएं मिलीं। अफगानिस्तान के सात बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। उसकी तरफ से दो बल्लेबाजों अशगर अफगान और नजीबुल्लाह जादरान ने 42-42 रन बनाये। शाहीन ने 47 रन देकर चार विकेट लिये। वहाब रियाज (29 रन देकर दो) और इमाद वसीम (48 रन देकर दो) ने दो-दो विकेट लिए।

Live Blog

22:11 (IST)29 Jun 2019
18 गेंदों में 18 रन चाहिए

पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा, , शादाब खान रनआउट हुए। पाक को जीतने के लिए 18 गेंदों में 18 रन चाहिए।

22:03 (IST)29 Jun 2019
27 गेंदों पर 38 रन की जरूरत

शिनवारी ने 41वें ओवर में चार रन दिए।  फिर नईब के ओवर में इमाद ने चौका लगाया मुजीब के ओवर में 5 रन आए। अब पाकिस्तान को जीत के लिए 27 गेंदों पर 38 रन की जरूरत थी। क्रीज़ पर इमाद वसीम- 31 रन, शादाब खान- 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

21:22 (IST)29 Jun 2019
हैरिस सोहेल राशिद खान की गेंद पर आउट हुए

पाकिस्तान ने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है। हैरिस सोहेल राशिद खान की गेंद पर आउट हुए

21:00 (IST)29 Jun 2019
मोहम्मद हाफिज आउट हुए


मुजीब उर रहमान को दूसरी सफलता मिली, अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद हाफिज को हसमतुल्लाह शाहिदी के हेतोः कैच करा पवेलियन भेजा।

20:16 (IST)29 Jun 2019
तीसरा झटका


पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा, अच्छी बल्लेबाजी कर रहे बाबर आज़म मोहम्मद नबी की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए।

20:04 (IST)29 Jun 2019
15 ओवर में 66 रन बना लिए हैं

पाकिस्तान की टीम ने 228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में फखर का विकेट गंवाकर 66 रन बना लिए हैं। इमाम उल हक 36 और बाबर आजम 35 रन बनाकर खेल रहे हैं। अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नैब और मुजीब उर रहमान ने अब तक गेंदबाजी की है। 

19:40 (IST)29 Jun 2019
दूसरे विकेट के लिए जोड़े 42 रन

इमाम-उल-हक और बाबर आजम की शानदार बल्लेबाजी, दूसरे विकेट के लिए जोड़े 42 रन।

19:11 (IST)29 Jun 2019
फखर ज़मान एलबीडब्ल्यू आउट

पाकिस्तान को बिना खता खोले पहला झटका लगा। मुजीब उर रहमान की गेंद पर फखर ज़मान एलबीडब्ल्यू आउट हुए।

18:30 (IST)29 Jun 2019
8 विकेट के नुकसान पर 219 रन

अफगानिस्‍तान 48 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 219 रन। शमीउल्‍लाह शिनवारी 12 और हामिद हसन रन 1 बनाकर डटे हुए हैं। 

 

18:11 (IST)29 Jun 2019
सातवां विकेट गिरा

अफगानिस्तान का सातवां विकेट गिरा, नजीबुल्लाह जारदान आउट हुए। शाहीन अफरीदी की गेंद पर ऑफ साइड पर शॉट लगाने की कोशिश में बोल्ड हो गए। 

18:04 (IST)29 Jun 2019
6 विकेट के नुकसान पर 190 रन

अफगानिस्‍तान 42 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन। शमीउल्‍लाह शिनवारी 6 और नजीबुल्‍लाह जादरान 36 रन बनाकर डटे।  

17:47 (IST)29 Jun 2019
अफगानिस्तान की टीम मुसीबत में, मोहम्मद नबी भी आउट हुए

अफगानिस्तान को मोहम्मद नबी के रुप में छठा झटका लगा है। वो वहाब रियाज की गेंद का शिकार हुए। नबी ने 33 गेंदों पर 16 रन बनाए।

 

17:35 (IST)29 Jun 2019
अफगानिस्तान ने 164 रन बना लिए

अफगानिस्तान ने 164 रन बना लिए हैं, हालांकि अफगानिस्तान ने 5 विकेट खोकर 36वें ओवर की चौथी गेंद पर यह स्कोर बनाया है। अफगानिस्तान काफी धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहा है और अभी 4.58 की रन रेट से खेल खेला जा रहा है। 

 

17:12 (IST)29 Jun 2019
नबी और जारदान की नई जोड़ी मैदान पर

अफगानिस्तान की असगर और इकराम की साझेदारी टूटने के बाद क्रीज पर मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जारदान की नई जोड़ी मैदान पर है। अभी दोनों खिलाड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं और 31 ओवर खत्म होने तक अफगानिस्तान ने 140 रन बना लिए हैं।

16:54 (IST)29 Jun 2019
इकराम अली खिल आउट हुए

अफगानिस्तान का पांचवां विकेट गिरा इकराम अली खिल आउट हुए। इमाद वसीम की गेंद पर मोहम्मद हफीज को कैच दे बैठे।

16:43 (IST)29 Jun 2019
अफगान ने अफगानिस्तान को संभाला

जल्द विकेट गिरने के बाद असगर अफगान ने अफगानिस्तान को संभाला, शनदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 42 रन बना चुके हैं।

16:26 (IST)29 Jun 2019
20 ओवर में 103 रन बना लिए हैं

20 ओवर का खेल खत्म हो गया है और अफगानिस्तान तीन विकेट गिरने के बाद धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं। अफगानिस्तान 3 विकेट खोकर 5.20 की रन रेट के साथ आगे बढ़ रहा है और अभी तक टीम ने 103 रन बना लिए हैं। 

16:09 (IST)29 Jun 2019
5.13 रन रेट से 82 रन बना चुका है अफगानिस्तान

पहली पारी के 16 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। अफगानिस्तान ने 16 ओवर पूरे होने तक अपने 3 विकेट गवां दिए हैं और अभी असगर और इकराम अफगानिस्तान की पारी को संभाल रहे हैं। वहीं अफगानिस्तान की 5.13 रन रेट से 82 रन बना चुका है। 

15:44 (IST)29 Jun 2019
रहमत ने जड़ा चौका

रहमत शाह ने अफरीदी की गेंद पर जबरदस्त चौका लगाया। इस चौके के साथ रहमत 32 गेंदों में 25 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 4 चौके भी निकले हैं।

15:29 (IST)29 Jun 2019
शाहिन ने झटके दो विकेट

शाहिन अफरीदी ने एक ही ओवर में अफगानिस्तान के दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कप्तान नायब अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन शाहिन की गेंद पर वो सरफराज को अपना कैच थमा बैठे।

15:17 (IST)29 Jun 2019
आमिर के ओवर में दो चौके

गुलबदीन नायब ने इमाद वसीम की गेंद पर पारी का पहला चौका लगाया। अगले ही ओवर में रहमत शाह ने भी आमिर की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया। चौथी गेंद पर एक और चौका। आमिर का पहला ओवर मेडन रहा था।

15:05 (IST)29 Jun 2019
पहले ओवर से 5 रन

इमाद वसीम पारी का पहला ओवर लेकर आए। गुलबदीन नायब और रहमत शाह संभलकर पारी का आगाज कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर पहले ओवर से 5 रन बटोरे।

14:50 (IST)29 Jun 2019
सोहेल और शाहिन से उम्मीदें

पाकिस्तान ने पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात दी थी। लिहाजा टीम ने किसी तरह का बदलाव करना सही नहीं समझा। हारिस सोहेल और शाहिन अफरीदी आज भी पिछले प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे।

14:38 (IST)29 Jun 2019
अफगानिस्तान ने जीता टॉस

अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अफगानिस्तान की कोशिश पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 250 या उससे अधिक रन बनाने की होगी। वहीं पाकिस्तान की कोशिश अफगानिस्तान को कम से कम रनों पर रोकने की होगी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 रन देकर तीन विकेट लेने वाले 19 वर्षीय तेज गेंदबाज शाहीन ने पांचवें ओवर में लगातार गेंदों पर कप्तान गुलबदीन नाइब (15) और हशमुतुल्लाह शाहिदी (शून्य) को आउट करके स्कोर दो विकेट पर 57 रन कर दिया। दूसरे सलामी बल्लेबाज रहमत शाह (43 गेंदों पर 35 रन) फिर से क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बावजूद लंबी पारी नहीं खेल पाये। बायें हाथ के स्पिनर इमाद वसीम की गेंद पर उन्होंने मिडविकेट पर आसान कैच दिया जिससे स्कोर तीन विकेट पर 57 रन हो गया। अशगर अफगान और इकराम अलीखिल (24) ने चौथे विकेट के लिये 64 रन जोड़े लेकिन इन दोनों के लगातार ओवरों में चार रन के अंदर पवेलियन लौटने से अफगानिस्तान फिर से संकट में पड़ गया। शादाब खान ने गेंद को फ्लाइट देकर अशगर को अपने जाल में फंसाकर बोल्ड किया जबकि इकराम ने लंब शाट खेलने के प्रयास में लांग आन पर आसान कैच दिया। मोहम्मद नबी (16) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वहाब रियाज की शार्ट पिच गेंद पर पुल करके उन्होंने अपना विकेट इनाम में दिया। मोहम्मद आमिर ने फाइन लेग पर बेहतरीन कैच लिया। नजीबुल्लाह अच्छी तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वह भी शाहीन की गेंद विकेटों पर खेलकर अच्छी शुरुआत को अर्धशतक में नहीं बदल पाये। समीउल्लाह शिनवारी 32 गेंदों पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे।