Afghanistan vs Pakistan, Afg vs Pak : आईसीसी विश्वकप 2019 का 36 वां मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेला गया। इस मैच में इमाद वसीम की विषम परिस्थितियों में खेली गयी नाबाद 49 रन की पारी से पाकिस्तान ने उतार चढ़ाव वाले रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराकर विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी।

पाकिस्तान ने 228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चोटी के छह बल्लेबाज 156 रन पर गंवा दिये थे। इमाद ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली तथा 54 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके लगाये। उन्होंने इस बीच शादाब खान (11) के साथ 50 रन और वहाब रियाज (नाबाद 15) के साथ 24 रन की अटूट साझेदारी की जिससे पाकिस्तान वापसी करके सात विकेट पर 230 रन बनाने में सफल रहा। अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 227 रन ही बना पाया। उसके सात बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन सबसे बड़ा स्कोर अशगर अफगान (42) और नजीबुल्लाह जादरान (42) का रहा। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 47 रन देकर चार विकेट लिये। वहाब रियाज (29 रन देकर दो) और इमाद वसीम (48 रन देकर दो) ने दो-दो विकेट लिए।

पाकिस्तान की यह आठ मैचों में चौथी जीत है और उसके अब नौ अंक हो गये हैं। उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये बांग्लादेश (पांच जुलाई) के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। अफगानिस्तान की यह लगातार आठवीं हार है। पाकिस्तान को जब पांच ओवर में 46 रन चाहिए थे तब अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नाइब का गेंद थामना गलत फैसला साबित हुआ। उन्होंने इस ओवर में 18 रन लुटाये जिससे पाकिस्तान पर से दबाव कम हुआ। नाइब आखिरी ओवर में छह रन के बचाव करने के लिये भी उतरे लेकिन उन्होंने रन आउट का मौका गंवाया। इमाद ने उनकी चौथी गेंद पर चौका लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने पारी की दूसरी गेंद पर ही फखर जमां (शून्य) का विकेट और रिव्यू गंवा दिया था। मुजीब उर रहमान (34 रन देकर दो) ने फखर को पगबाधा आउट किया जिसके लिये उन्होंने डीआरएस का सहारा लिया था।

इमाम उल हक (51 गेंदों पर 36) और बाबर आजम (51 गेंदों पर 45) ने कुशलता से पारी को संवारा और दूसरे विकेट के लिये 72 रन जोड़े। मोहम्मद नबी (23 रन देकर दो) ने इमाम को स्टंप आउट करके यह साझेदारी तोड़ी जो लंबा शाट खेलने के लिये आगे बढ़े लेकिन पूरी तरह से गच्चा खा गये। नबी ने इसके बाद आजम को बोल्ड करके पाकिस्तान को संकट में डाल दिया। अफगानिस्तान ने भी सातवें ओवर में अपना रिव्यू गंवा दिया था और इसका नुकसान उसे 28वें ओवर में हुआ जब नाइब की गेंद हारिस सोहेल के बल्ले को चूमकर विकेटकीपर के पास पहुंची थी लेकिन अंपायर ने अपील नकार दी थी। मुजीब ने हालांकि दूसरे छोर पर मोहम्मद हफीज (19) को कैरम बॉल पर बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच देने के लिये मजबूर करके अफगानिस्तान को कुछ राहत पहुंचायी। सरफराज अहमद आते ही पवेलियन लौट जाते लेकिन समीउल्लाह शिनवारी अपनी ही गेंद पर उनका कैच नहीं ले पाये। पाकिस्तानी कप्तान हालांकि 18 रन ही बना पाये और दूसरे रन के लालच में अपना विकेट गंवा बैठे। शिनवारी ने इसके बाद शादाब का मुश्किल कैच छोड़ा।

ऐसे मौके पर गुलबदीन के ओवर में मैच का पासा पाकिस्तान के पक्ष में मुड़ गया। शादाब रन आउट हो गये। जब आखिरी दो ओवर में 16 रन चाहिए थे तब वहाब रियाज ने राशिद खान पर छक्का लगाया। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में 28 रन देकर तीन विकेट लेने वाले 19 वर्षीय तेज गेंदबाज शाहीन ने पांचवें ओवर में लगातार गेंदों पर कप्तान नाइब (15) और हशमुतुल्लाह शाहिदी (शून्य) को आउट करके स्कोर दो विकेट पर 57 रन कर दिया। दूसरे सलामी बल्लेबाज रहमत शाह (43 गेंदों पर 35 रन) फिर से क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बावजूद लंबी पारी नहीं खेल पाये। बायें हाथ के स्पिनर इमाद वसीम की गेंद पर उन्होंने मिडविकेट पर आसान कैच दिया जिससे स्कोर तीन विकेट पर 57 रन हो गया।

अशगर अफगान और इकराम अलीखिल (24) ने चौथे विकेट के लिये 64 रन जोड़े लेकिन इन दोनों के लगातार ओवरों में चार रन के अंदर पवेलियन लौटने से अफगानिस्तान फिर से संकट में पड़ गया। शादाब खान ने गेंद को फ्लाइट देकर अशगर को अपने जाल में फंसाकर बोल्ड किया जबकि इकराम ने लंब शाट खेलने के प्रयास में लांग आन पर आसान कैच दिया। नबी (16) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वहाब रियाज की शार्ट पिच गेंद पर पुल करके उन्होंने अपना विकेट इनाम में दिया। मोहम्मद आमिर ने फाइन लेग पर बेहतरीन कैच लिया। नजीबुल्लाह भी अपनी पारी का अर्धशतक तक पहुंचाने में नाकाम रहे। उन्होंने शाहीन की गेंद विकेटों पर खेली। समीउल्लाह शिनवारी 32 गेंदों पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

Live Blog

22:03 (IST)29 Jun 2019
27 गेंदों पर 38 रन की जरूरत

शिनवारी ने 41वें ओवर में चार रन दिए।  फिर नईब के ओवर में इमाद ने चौका लगाया मुजीब के ओवर में 5 रन आए। अब पाकिस्तान को जीत के लिए 27 गेंदों पर 38 रन की जरूरत थी। क्रीज़ पर इमाद वसीम- 31 रन, शादाब खान- 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

20:56 (IST)29 Jun 2019
हफीज और हैरिस सोहेल बल्लेबाजी कर रहे हैं

मोहम्मद नबी ने बाबर आजम और इमाम उल हक का विकेट झटक कर पाकिस्तान की पारी को पटरी से उतार दिया है। बाबर 45 रन बनाकर बोल्ड हुए जबकि 36 रन बनाकर स्टंप आउट हुए। मोहम्मद हफीज और हैरिस सोहेल बल्लेबाजी कर रहे हैं।

20:13 (IST)29 Jun 2019
दूसरा झटका

पाकिस्तान  को दूसरा झटका लगा, अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक स्टंप मोहम्मद नबी की गेंद पर क्रीज़ के बाहर निकल कर शॉट लगाने की कोशिश में स्टंप आउट हो गए।

20:04 (IST)29 Jun 2019
66 रन बना लिए हैं

पाकिस्तान की टीम ने 228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में फखर का विकेट गंवाकर 66 रन बना लिए हैं। इमाम उल हक 36 और बाबर आजम 35 रन बनाकर खेल रहे हैं। अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नैब और मुजीब उर रहमान ने अब तक गेंदबाजी की है। 

19:51 (IST)29 Jun 2019
अर्धशतकीय साझेदारी


इमाम-उल-हक और बाबर आजम की शानदार बल्लेबाजी, दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।

19:30 (IST)29 Jun 2019
बनाए 30 रन

विकेट गिरने के बौहूद पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत, पहले पांच ओवर में एक विकेट खोकर बनाए 30 रन।

19:17 (IST)29 Jun 2019
शुरुआत काफी खराब

पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही और टीम के ओपनर बल्लेबाज फखर जमां दूसरी पारी की दूसरी गेंद पर ही मुजीब उल रहमान की गेंद पर आउट हुए। मुजबी की गेंद पर बिना खाता खोले ही फखर एलडब्ल्यू आउट हो गए। 

18:22 (IST)29 Jun 2019
आठवां विकेट गिरा

अफगानिस्तान का आठवां विकेट गिरा, रशीद खान आउट हुए। शाहीन अफरीदी की गेंद पर फखर ज़मान को कैच दे बैठे।

18:10 (IST)29 Jun 2019
200 रन के पार

समिउल्लाह शेनवारी और नजीबुल्लाह जारदान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 200 रन के पार पहुंचाया।

17:52 (IST)29 Jun 2019
6 विकेट खोकर 183 रन बना लिए हैं

अफगानिस्तान की रनों की गति रुकी, समिउल्लाह शेनवारी और नजीबुल्लाह जारदान 4.63 के औसत से रन बना रहे हैं। 40 ओवर खत्म होने तक अफगानिस्तान ने 6 विकेट खोकर 183 रन बना लिए हैं।

17:39 (IST)29 Jun 2019
मोहम्मद नबी आउट हुए

अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा मोहम्मद नबी आउट हुए। वहाब रिआज़ की गेंद पर मोहम्मद आमिर को कैच दे बैठे।

17:22 (IST)29 Jun 2019
मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जारदान 4.39 के औसत से रन बना रहे हैं

अफगानिस्तान की रनों की गति रुकी, मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जारदान 4.39 के औसत से रन बना रहे हैं। 33 ओवर खत्म होने तक अफगानिस्तान ने पांच विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं।

17:04 (IST)29 Jun 2019
5 विकेट खोकर 129 रन बनाए लिए हैं

29 ओवर का खेल खत्म होने तक अफगानिस्तान ने 5 विकेट खोकर 129 रन बनाए लिए हैं। वहीं नबी और नजीबुल्लाह जारदान पारी को संभाल रहे हैं। 

 

16:45 (IST)29 Jun 2019
12वां अर्धशतक से चूके असगर

अपने वनडे करियर के 12वां अर्धशतक से चूके असगर अफगान, स्पिन गेंदबाज शादाब खान की गेंद पर लम्बा शॉट लगाने की कोशिश में बोल्ड हुए।

16:34 (IST)29 Jun 2019
तीन विकेट खोकर 111 रन बना लिए हैं

अफगानिस्तान ने अबतक 22 ओवर में तीन विकेट खोकर 111 रन बना लिए हैं। जल्द तीन विकेट गिरने के बाद असगर और इकराम पारी को संभाल रखा है।

16:18 (IST)29 Jun 2019
असगर अफगान की शानदार बल्लेबाजी

असगर अफगान की शानदार बल्लेबाजी, शादाब खान को क्रीज़ से आगे निकलकर मिड ऑफ की ओर मारा शानदार चौका।

15:57 (IST)29 Jun 2019
रहमत शाह आउट

अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा रहमत शाह आउट हुए। इमाद वसीम की गेंद पर बाबर आज़म को कैच दे बैठे।  

15:44 (IST)29 Jun 2019
पाक की शानदार गेंदबाजी

शाहिन अफरीदी अच्छी लय में गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं दूसरी छोर से मोहम्मद आमिर भी उनका भरपूर साथ दे रहे हैं। आमिर ने 4 ओवर के अपने स्पेल में एक मेडन सहित 10 रन खर्चे हैं।

15:29 (IST)29 Jun 2019
दो लगातार झटके

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और टीम ने पांचवें ओवर में अपने दो विकेट खो दिए। गुलबदीन नायब और हशमतुल्लाह को शाहिन अफरीदी ने बाहर का रास्ता दिखाया। 

15:17 (IST)29 Jun 2019
रहमत की अच्छी बल्लेबाजी

रहमत शाह ने आमिर के ओवर में दो चौके जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं। रहमत शाह और नायब तेज गति से रन बना रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज शॉट खेलने में किसी तरह का संकोच नहीं कर रहे हैं।

15:07 (IST)29 Jun 2019
आमिर की शानदार गेंदबाजी

मोहम्मद आमिर पारी का दूसरा ओवर लेकर आए हैं। पहली तीन गेंदों से कोई रन नहीं। गुलबदीन नायब और रहमत शाह आमिर की गेंदों पर किसी तरह का रिस्क नहीं ले रहे हैं।

14:49 (IST)29 Jun 2019
कम से कम 250 से अधिक रन

अफगान के सलामी बल्लेबाज बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे। अफगान को अगर इस मैच को जीतना है तो उसे कम से कम 250 से अधिक रन करने होंगे।

14:38 (IST)29 Jun 2019
बड़ा स्केर बनाना चाहेंगे अफगान खिलाड़ी

अफगानिस्तान की कोशिश पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 250 या उससे अधिक रन बनाने की होगी। वहीं पाकिस्तान की कोशिश अफगानिस्तान को कम से कम रनों पर रोकने की होगी।

14:27 (IST)29 Jun 2019
अभ्यास मैच में पाक को मिली थी हार

पाकिस्तान पर जीत से टूर्नामेंट का अंत करना उसके लिये अच्छा तरीका होगा और राशिद खान व गुलबदन नायब इस बात से भली भांति वाकिफ हैं। अफगान ने अभ्यास मैच पाकिस्तान को पटखनी दी थी।

14:16 (IST)29 Jun 2019
उलटफेर कर सकती है अफगानिस्तान

अफगानिस्तान की टीम ने शानदार जज्बे से सभी का दिल जीत लिया जो भारत के खिलाफ टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर करने की कगार पर पहुंच गयी थी। लेकिन टीम अब बेहतर खेल दिखाना चाहेगी।