आईपीएल सीजन 10 का अपना पहला मैच खेल रहे ए बी डिविलियर्स ने पंजाब के खिलाफ जबरदस्त पारी खेलते हुए अपनी वापसी का जश्न मनाया। एबी डिविलियर्स ने अपनी इस पारी में तीन चौके और 9 गगनचुम्बी छक्के जड़े। उनका आरसीबी की पारी की अंतिम गेंद पर लगाया गया छक्का स्टेडियम से बाहर जाकर गिरा। डिविलियर्स को इस मैच में गेल की जगह मौका दिया गया था। पंजाब के खिलाफ डिविलियर्स की आतिशी पारी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। खासतौर पर एबी डिविलियर्स ने आखिरी ओवरों में आतिशी पारी खेलते हुए आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। डिविलियर्स ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने 46 गेंदों में तीन चौकों और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 89 रनों की पारी खेली। एबी डिविलियर्स के आलावा आरसीबी के लिए मनदीप सिंह ने 28 और स्टुअर्ट बिन्नी ने नाबाद 18 रन बनाए।

चोट के कारण प्रतियोगिता में अपनी टीम के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाने वाले इस दक्षिण अफ्रीकी स्‍टार ने मैच से न सिर्फ टीम में वापसी की बल्कि यह भी दिखाया कि उन्‍हें क्‍यों फटाफट क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्‍लेबाज माना जाता है। एबी के प्रति दर्शकों की दीवानगी का आलम यह था कि मैदान पर एबी-एबी के नारे लगते रहे। इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम में मैच देखने पहुंचे अपने प्रशंसकों को डिविलियर्स में निराश नहीं किया एबी की बल्‍लेबाजी का ही कमाल था कि बेंगलुरू की टीम 20 ओवर्स में 148 के स्‍कोर तक पहुंच पाई। टीम ने इस रनसंख्‍या तक पहुंचने में चार विकेट गंवाए। मैच के शुरुआती ओवरों में बेंगलुरू की बैटिंग संघर्ष करती नजर आ रही थी। महज 68 रन पर टीम के चार विकेट गिर चुके थे। ऐसे समय डिविलियर्स और स्‍टुअर्ट बिन्‍नी की जोड़ी पर दोहरा दबाव था। इन दोनों का न सिर्फ तूफानी गति से स्‍कोर को बढ़ाना था बल्कि विकेट को भी बचाकर रखना था।

शेन वॉटसन की टीम की हालत यह थी कि 15 ओवर के बाद इसका स्‍कोर 4 विकेट पर 71 रन था। ऐसा लग रहा था कि टीम आईपीएल-10 का सबसे कम स्‍कोर बनाने वाली है। ऐसा लग रहा था कि बेंगलुरू की टीम के कदम 120-125 रन के आसपास ही रुक जाएंगे। एबी डिविलियर्स की पारी के दम पर आरसीबी ने आखिरी के पांच ओवरों में 77 रन बने, यह संख्‍या पहले 15 ओवरों की रनसंख्‍या (71) से भी ज्‍यादा रही। इन 77 रनों में अकेले डिविलियर्स ने 51 रनों का योगदान दिया। 15 ओवर के बाद एबी 38 रन पर नाबाद थे वहीं 20 ओवर की समाप्ति पर वे 89 रन तक पहुंच चुके थे। उनकी इस पारी के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब ने आरसीबी को 8 विकेट से हरा दिया। पंजाब के लिए हाशिम अमला नाबाद 58 और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली। आईपीएल-10 में यह पंजाब की लगातार दूसरी जीत है।