ENG vs AUS, 5th Test, The Ashes 2019: इंग्लैंड ने पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को 135 रन से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर की। ओवल में इंग्लैंड की जीत के साथ 1972 के बाद पहली बार कोई एशेज सीरीज ड्रा रही। ऑस्ट्रेलिया हालांकि एशेज ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखेगा क्योंकि उसने दोनों देशों के बीच पिछली एशेज सीरीज जीती थी। इस सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का डीआरएस रिकॉर्ड शर्मनाक रहा। इस सीरीज के दौरान पेन ने 13 बार डीआरएस लिया और वह सिर्फ एक बार सफल रहे। पेन के इस खराब रिकॉर्ड के बाद वह लगातार दिग्गजों के निशाने पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया दिग्गज अपने टेस्ट कप्तान की लगातार आलोचना कर रहे हैं। टिम पेन ने भी मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी गलतियों का स्वीकार किया था। पेन ने कहा, ‘मैं सही फैसला नहीं ले पाया और यह गलती पूरी टीम पर भारी पड़ी। यह मेरे लिए बुरे सपने की तरह था, जिसे मैं जल्द से जल्द भुलाना चाहूंगा।’
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अब कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने टिम पेन को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से सीख लेने को कहा है। पेन के बयान पर उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘धोनी से बात कर लीजिए, क्या वह स्टूडेंट रख रहे हैं। धोनी रिव्यू सिस्टम।’ पेन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने एशेज बरकरार रखने का अपना मुख्य लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने एजबस्टन और ओल्ड ट्रैफर्ड में जीत दर्ज की जबकि हेडिंग्ले में बेन स्टोक्स की शानदार पारी से उसे हार का सामना करना पड़ा।
पेन ने कहा, ‘हम एशेज ट्राफी स्वदेश लेकर जा रहे हैं और निश्चित तौर पर हम यही करने आए थे। इससे हम रोमांचित हैं, बेशक मैच के नतीजे से थोड़ी निराशा है, थोड़ी चमक फीकी हो गई। हमने यहां जिस तरह का प्रदर्शन किया उस पर गर्व है, यहां आकर खेलना और जीतना ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौतीपूर्ण है। दो मैच काफी आसानी से जीते, तीसरा भी जीतना चाहिए था (हेडिंग्ले में) लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि हमने मौका गंवा दिया।’


