अल जजीरा ने रविवार (21 अक्टूबर) को एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज किया है। डॉक्यूमेंट्री का नाम ‘क्रिकेट के मैच फिक्सर: द मुनवर फाइल्स’ है। इस डॉक्यूमेंट्री में आईसीसी के रडार पर कथित मैच फिक्सर अनील मुनवर के हवाले से कहा गया है कि 2011-12 के बीच छह टेस्ट, तीन वनडे और तीन वर्ल्ड कप टी-20 मैच में 26 बार स्पॉट फिक्सिंग हुई। डॉक्यूमेंट्री में यह दावा किया गया है कि सात मैच में इंग्लैंड के खिलाडि़यों द्वारा, पांच मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाडि़यों द्वारा, तीन मैचों में पाकिस्तान के खिलाडि़यों द्वारा और एक मैच में दूसरे देश के खिलाडि़यों द्वारा फिक्सिंग की गई। इसमें 2011 में लार्ड्स मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2011 केप टाउन टेस्ट के साथ 2011 वर्ल्ड कप के पांच मैच और श्रीलंका में 2012 में आयोजित वर्ल्ड टी-20 मैच शामिल है। डॉक्यूमेंट्री ने यूएई में 2012 में आयोजित इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों में भी प्रत्येक में स्पॉट फिक्सिंग की संभावना जाहिर की है।
डॉक्यूमेंट्री में चित्रों और रिकार्डिंग्स के माध्यम से यह दावा किया गया है कि अल जजीरा की इंवेस्टिगेटिव टीम के पास ‘मुनवर फाइल्स’ से संबंधित दावे के सबूत भी हैं। इन फाइल्स में मुनवर द्वारा दिनेश खांबत को किए गए कॉल रिकार्डिंग भी है। दिनेश कांबत अहमदाबाद में रहने वाले दिनेश कल्गी जो कि एक सट्टेबाज था, के साथ काम करता था। दिनेदश कल्गी की 2014 में मौत हो गई थी। श्रीलंका में आयोजित वर्ल्ड टी-20 के कम से कम तीन फिक्सिंग की डिटेल मुनवर ने कल्गी को दी थी। इसमें इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच भी शामिल था।
डॉक्यूमेंट्री में एक फोन कॉल का भी खुलासा किया गया है, जो मुनवर ने एक अनाम इंग्लैंड खिलाड़ी को किया था। यह कॉल 2011 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले किया गया था। इसमें वह खिलाड़ी से यह कहते हुए सुना जा रहा है, “बधाई हो! आपका अंतिम पेमेंट अकाउंट में जा रहा है। एक सप्ताह में यह क्रेडिट हो जाएगा।” इसके बाद खिलाड़ी की अावाज आती है, “लवली!” अल जजीरा ने उस खिलाड़ी से जब बात की तो खिलाड़ी ने कहा कि, “ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई थी। यह ऑडियो कॉल मनगढ़ंत है।”
डॉक्यूमेंट्री में उमर अकमल की ‘डी-कंपनी’ के सहयोगी के साथ तीसरे पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट मैच की रात दुबई के होटल में मिलते हुए तस्वीर का खुलासा किया गया है। होटल लॉबी में अकमल, डी-कंपनी के सहयोगी एक अन्य आदमी के साथ तस्वीर खिंचवाते हैं। अकमल उस अन्य आदमी से हाथ भी मिलाते हैं। हालांकि, इस तस्वीर में यह नहीं दिख रहा है कि अकमल बैग के साथ लॉबी छोड़ रहे हैं। डॉक्यूमेंट्री में यह दावा किया गया कि मुनवर ने 26 में से 25 मैचों के परिणामों की सफलतापूर्वक भविष्यवाणी की थी।
अल जजीरा के पहले ‘डॉक्यूमेंट्री क्रिकेट के मैच फिक्सर’ में मुनवर की पहचान एक प्रसिद्ध मैच फिक्सर के रूप में की गई है। इस डॉक्यूमेंट्री को मई महीने में रिलीज किया गया था। संभावना जताई जा रही है कि वह दाउद इब्राहित के संगठन डी-कंपनी का सदस्य हो सकता है। मुनवर ने एक अंडरकवर रिपोर्टर को दिसंबर 2016 में चेन्नई में होने वाले भारत-इंग्लैंड टेस्ट और मार्च 2017 में रांची में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में फिक्सिंग के बारे में सूचित किया था। दावा किया था कि इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी और दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कथित तौर स्पॉट फिक्सिंग गतिविधियों में शामिल थे।

