अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत कम ही ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो कि 40 से ज्यादा उम्र में भी खेले हो। 40 की उम्र आते-आते खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर देते हैं। दुनिया भर की लीग्स में खिलाड़ी 40 से ज्यादा की उम्र में भी खेल रहे हैं लेकिन उनका अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो चुका है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम हो गया। 62 साल की उम्र में खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया।
यह गजब नजारा दिखा फाल्कलैंड आईलैंड और कोस्टा रिका के बीच खेले गए अंतरराष्ट्रीय मैच में। विजडन के मुताबिक यह मैच गुवासिमा में 10 मार्च 2025 को खेला गया था। यह फाल्कलैंड आईलैंड का पहला मैच था। इस मैच में मैथ्यू ब्राउनली भी डेब्यू करने उतरे जिनकी उम्र 62 साल है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने ओसमान गोकर का रिकॉर्ड तोड़ा। गोकर ने साल 2019 में 59 रन की उम्र में इलफोव काउंटी के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू किया।
ब्राउनली 60 साल की उम्र पार करने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। मैथ्यू ब्राउनली ने इस दौरे पर कुल 3 टी20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पहले मैच में 1 रन, दूसरे मैच में नाबाद 2 रन और तीसरे मैच में नाबाद 3 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने एक ओवर गेंदबाजी भी की। लेकिन वह विकेट हासिल नहीं कर सके।
फॉकलैंड आइलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके और कोस्टा रिका के बीच सीरीज में छह मैच खेले घए। फॉकलैंड केवल एक ही मैच जीत पाई। उसे अपने पहले मुकाबले में 66 रनों से हार मिली। 5 मैच कोस्टा रिका की टीम के नाम रहे। हालांकि, जिस मैच में फॉकलैंड आइलैंड ने बाजी मारी उस मुकाबले में मैथ्यू ब्राउनली प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे।