ICC World Cup 2019: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के कृपाण चिन्ह वाले विकेटकीपिंग दस्ताने पहनने का अनुरोध खारिज नहीं किया बल्कि उन्होंने वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को अपने बल्ले पर ‘यूनिवर्स बॉस’ लोगो के इस्तेमाल की अनुमति देने से भी इनकार कर दिया।  दोनों ही मामलों में उपकरण नियमों के उल्लंघन का हवाला दिया गया।  स्वयं को ‘यूनिवर्स बॉस’ कहने वाले गेल ने आईसीसी से उन्हें अपने बल्ले पर इसके इस्तेमाल की अनुमति देने का अनुरोध किया था लेकिन उन्हें सूचित किया गया कि वह किसी भी व्यक्तिगत संदेश के लिये किसी भी कपड़ों या खेल उपकरण का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

इस घटना की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘‘आईसीसी धोनी के लिये अपवाद नहीं बना सकता था क्योंकि किसी भी व्यक्तिगत संदेश को उपकरण पर लगाने की अनुमति नहीं दी जाती। गेल भी ऐसा चाहते थे जब इससे इनकार कर दिया गया तो वह इसे मान गये। ’’
धोनी ने रविवार को आईसीसी के नियम के अनुसार चलते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में कृपाण चिन्ह के दस्ताने नहीं पहने।

धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कृपाण चिन्ह वाले दस्ताने पहने थे जिसके बाद आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा था कि वह धोनी को यह दस्ताने पहनने से मना कर दें क्योंकि यह खेल उपकरण नियम का उल्लघंन है। धोनी ने रविवार को हरे रंग के दस्ताने पहने जिस पर न तो एसजी का लोगो था और न ही यह कृपाण चिन्ह। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह वही दस्ताने हैं या नये दस्ताने।

उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि धोनी का विश्व कप मैच के दौरान ‘बलिदान चिन्ह’ वाले दस्ताने पहनने से उनकी देशभक्ति का पता चलता है लेकिन अगर इस तरह की चीजों को अनुमति मिलती है तो अन्य देशों के खिलाड़ी भी उनका अनुसरण कर सकते हैं। विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथम्पटन में बुधवार को खेले गये मैच के दौरान धोनी के विकेटकीपर दस्तानों पर ‘बलिदान चिन्ह’ बना था जो कि सेना के प्रतीक चिन्ह जैसा लग रहा था। आईसीसी ने हालांकि इस पर कड़ा रवैया अपनाते हुए धोनी को विश्व कप के बाकी मैचों में इस तरह के चिन्ह वाले दस्ताने पहनने की अनुमति नहीं दी।
महाराष्ट्र के शिर्डी स्थित मशहूर साईबाबा मंदिर में दर्शन के लिये आये पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चौहान ने शनिवार की शाम पत्रकारों से कहा कि इससे धोनी की देशभक्ति का पता चलता है लेकिन खिलाड़ियों को आईसीसी नियमों के अनुसार चलना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऐसा हो रहा है तो अन्य देशों के खिलाड़ी भी अपनी शर्ट, पैंट, बल्ले, दस्तानों पर स्टिकर लगाना शुरू कर देंगे। लेकिन आईसीसी नियमों के अनुसार तरह के चिन्ह का उपयोग करना प्रतिबंधित है। ’’ चौहान ने इसके साथ ही कहा कि भारत के पास विश्व कप जीतने का यह बेहतरीन मौका है।
उन्होंने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली को टीम का ‘केंद्र ंिबदु’ करार देते हुए कहा, ‘‘हमारे पास जसप्रीत बुमराह जैसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं और हमारे पास अच्छे स्पिनर भी हैं। ’’