भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले ओपनिंग बैट्समैन रोहित शर्मा को चेतावनी दी है। गंभीर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाना रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं होगा।
गंभीर ने कहा कि यदि भारत को ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल करनी है तो रोहित शर्मा पर काफी कुछ निर्भर होगा। केकेआर के पूर्व कप्तान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की कड़ी परीक्षा होगी और उन्हें इससे निपटना होगा। गंभीर ने कहा कि ओवल की पिच पर गंभीर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई रोहित की पारी की भी काफी तारीफ की।
टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए लिखे कॉलम में उन्होंने कहा कि यह रोहित शर्मा की टिपिकल टाइप की पारी नहीं थी। यह आईपीएल से पहले के युग की ओल्ड फैशन्ड टाइप की पारी थी। उन्होंने विकेट पर अपनी शैली के विपरीत पिच पर टिककर बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के वर्ल्ड कप अभियान के पहले मैंच में साउथेंप्टन में 144 गेंदों पर 122 रनों की मैच जिताउ पारी खेली थी।
साउथ अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 228 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत ने 15 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया था। भारत वर्ल्डकप में अपना दूसरा मैच खेलने ओवल के मैदान पर उतरेगा। गंभीर ने कहा कि ओवल की पिच पर अधिक उछाल होगा और भारतीय बैट्समैन को इसका ध्यान रखना होगा।
इस मैदान पर अब तक तीन मैच खेले गए हैं। इसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम दो बार मैच जीतने में कामयाब रही है। जबकि दूसरी बैटिंग करने वाली टीम सिर्फ एक बार ही जीत का स्वाद चखा है। टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेलने उतरी भारतीय टीम दूसरा मैच जीतकर अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना दूसरा मैच जीतकर पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था।

