ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ अपने मैच से पहले 8 जून को प्रेक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर का एक शॉट भारतीय मूल के नेट बॉलर जयकिशन पलहा के सिर पर लग गया था। शॉट लगने से जयकिशन जमीन पर गिर गए थे।
इसके बाद वॉर्नर ने सहृदयता का प्रदर्शन करते हुए 15 जून को ओवल के केनिंगटन में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के मैच से पहले जयकिशन के अपने सिग्नेचर वाली टीशर्ट गिफ्ट के रूप में भेंट की। इससे पहले प्रैक्टिस सेशन में शॉट लगने के बाद जयकिशन को अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद उसका सिटी स्कैन कराया गया।
इसमें साफ हो गया कि जयकिशन को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। जयकिशन को चोट लगने के बाद वॉर्नर काफी परेशान हो गए। इस घटना के बाद वॉर्नर नेट प्रैक्टिस छोड़ कर चले गए थे। उस समय ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने कहा था कि इस घटना से डेविड वास्तव में काफी दुखी हैं। यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे मेडिकल स्टाफ और पैरामेडिक्स ने ग्राउंड पर बेहतर काम किया।
David Warner presented Jaykishan Plaha, a net bowler who was struck by a ball during a recent training session, with a signed Australian shirt before the start of play today pic.twitter.com/4Pe6rNobo9
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 15, 2019
दो हाफ सेंचुरी के साथ 301 रनः 32 साल के वार्नर इस वर्ल्ड कप में अब तक एक सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 301 रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में वॉर्नर ने 48 गेंदों पर महज 26 रन बनाए थे। उन्हें श्रीलंका के स्पिनर धनंजय डिसिल्वा ने बोल्ड किया था।
आउट होने से पहले डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए कप्तान एरोन फिंच के साथ मिलकर 16.4 ओवर में 80 रनों की पार्टनरशिप की थी। वहीं कप्तान फिंच ने इस मैच में 132 गेंदों में 153 रनों की मैच विजयी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने इसमैच को 87 रन से जीता था। 335 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 45.5 ओवर में 247 रन पर ऑल आउट हो गई।

