दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स द्वारा अचानक क्रिकेट से सन्यास लेने के फैसले ने सभी को चौंका दिया है। ना सिर्फ क्रिकेट फैंस बल्कि साथी क्रिकेटर्स और दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड के अधिकारी भी एबी डिविलियर्स के इस फैसले से हतप्रभ हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सीईओ थबांग मोरोए भी एबी डिविलियर्स के इस फैसले से हैरान हैं और उन्होंने एबी से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील भी की, लेकिन एबी पर इस अपील का कोई असर नहीं हुआ है और वह सन्यास की बात पर अड़े हैं। बता दें कि अपनी ऑफिशियल एप पर एबी डिविलियर्स ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास का ऐलान किया था। एबी ने सन्यास का कारण ‘थकान’ को बताया था और कहा कि सन्यास का यही सही वक्त है, ताकि किसी अन्य खिलाड़ी को उनकी जगह देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सके।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सीईओ थबांग मोरोए का कहना है कि ‘आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए मैंने एबी डिविलियर्स से अभी सन्यास ना लेने के लिए बहुत विनती की, लेकिन वह अब इस पर दोबारा विचार नहीं करना चाहते। सन्यास के बारे में एबी डिविलियर्स पिछले कई महीनों से सोच रहे थे।’ मोरोए ने यह भी स्वीकार किया कि एबी डिविलियर्स की गैर-मौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के साल 2019 में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के जीतने की संभावनाओं पर असर पड़ेगा। बता दें कि पिछले 14 सालों से एबी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं। यही वजह है कि एबी डिविलियर्स के अचानक सन्यास के फैसले से दक्षिण अफ्रीकी टीम को झटका लगा है।

एबी के क्रिकेट करियर की बात करें तो, एबी डिविलियर्स ने 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इस दौरान एबी डिविलियर्स ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। एबी डिविलियर्स के नाम सबसे तेज शतक (31 गेंद), सबसे तेज अर्धशतक (16 गेंद) और सबसे तेज 150 रन (64 गेंद) बनाने का रिकॉर्ड है। इनके अलावा एबी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर (278 नाबाद) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। एबी डिविलियर्स आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा (935 रेटिंग प्वाइंट) रेटिंग अंक पाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले बल्लेबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका में एबी के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें 2 बार दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का पुरस्कार मिल चुका है।