क्रिकेट के मैदान पर अकसर खिलाड़ियों की बहस हो जाती है। खिलाड़ियों के बीच अनबन हो जाती है। स्लेजिंग करना और अग्रेशन दिखाना क्रिकेट का एक हिस्सा माना जाता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी दो टीमों के खिलाड़ियों के बीच अकसर कहा-सुनी हो जाती है। हालांकि मैदान पर खिलाड़ी एक दूसरे को जमीन पर पटक दें, बल्ले लेकर मारे। ऐसा बहुत कम होता है। यूएई के एक लीग मैच में खिलाड़ियों के बीच ऐसी लड़ाई हुई जिसे देखकर समझ नहीं आता कि यह क्रिकेट का मैदान है या WWE का मुकाबला।

यूएई क्रिकेट लीग में हुई लड़ाई

सोशल मीडिया पर यूएई की विकडेज बैश XIX लीग का वीडियो वायरल हुआ। राबदान और ऐरोविसा क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। मैच के दौरान रबदान का बल्लेबाज आउट हुआ तो सामने वाला गेंदबाज बड़े ही अग्रेसिव अंदाज में जश्न मना रहे थे। गेंदबाज आउट होने वाले बल्लेबाज के सामने जाकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा।

उसने बल्लेबाज को मैदान से बाहर जाने का इशारा भी किया। बल्लेबाज ने कुछ समय तक नजर अंदाज किया लेकिन फिर उनका पारा भी चढ़ गए। वह पीछे मुड़े और गेंदबाज को कुछ कहा जिससे गेंदबाज और भड़ गया।

खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को पीटा

बल्लेबाज जैसे ही गेंदबाज की ओर बढ़ा विकेटकीपर ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते दोनों ने एक-दूसरे का गिरेबान पकड़ लिया। बाकी खिलाड़ी भी दोनों को अलग करने आए लेकिन तब तक लड़ रहे खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को जमीन पर पटक दिया। दोनों के बीच हाथापाई। जब उन्हें अलग किया गया तब भी वह लात-घूसें बरसा रहे थे।

वीडियो हुआ वायरल

अलग होने के बाद उनमें से एक ने बल्ला तक उठा लिया। उन्होंने सामने वाले को उससे पीटने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं रहा। बाकी लोग बीच में आए। यह मामला कुछ देर तक चलता रहा। इस लड़ाई का वीडियो वायरल हो गया।