बॉल टैम्‍परिंग विवाद से ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार क्रिकेटर्स स्‍टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को टीम में पद गंवाने के साथ ही वित्‍तीय नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। लेकिन, इन दोनों खिलाड़ि‍यों से कहीं ज्‍यादा ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक नुकसान होने की आशंका है। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया (सीए) इन दिनों प्रसारण अधिकार को लेकर विभिन्‍न संस्‍थानों से बातचीत कर रहा है। स्‍थानीय मीडिया के अनुसार, क्रिकेट बोर्ड को प्रसारण अधिकार अनुबंध (कांट्रैक्‍ट) से एक अरब ऑस्‍ट्रेलियाई डॉलर (तकरीबन 5,000 करोड़ रुपया) मिलने की उम्‍मीद थी। लेकिन, बॉल टैम्‍परिंग विवाद से बोर्ड को झटका लग सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार की मौजूदा स्थिति और दक्षिण अफ्रीका के साथ केपटाउन टेस्‍ट में हुए विवाद से सीए को ब्रॉडकास्‍ट कांट्रैक्‍ट से 600-700 मिलियन ऑस्‍ट्रेलियाई डॉलर (3,000-3,500 रुपये) ही मिलने की उम्‍मीद है। इस तरह क्रिकेट बोर्ड को 2,000-1,500 करोड़ रुपये की चपत लगने की आशंका है। डीकिन यूनिवर्सिटी में स्‍पोर्ट्स मैनेजमेंट पढ़ाने वाले माइकल नारायण का कहना है कि ऑस्‍ट्र‍ेलियाई क्रिकेट बोर्ड को प्रसारण अधिकार से अपेक्षा के मुताबिक लाभ नहीं होने वाला है। बॉल टैम्‍परिंग विवाद में फंसे स्‍टीव स्मिथ और डेविड वार्नर कप्‍तानी और उपकप्‍तानी तो पहले ही गंवा चुके हैं, अब उन्‍हें भी वित्‍तीय नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

गंभीर आर्थिक परिणाम की चेतावनी: बाजार पर पैनी नजर रखने वाले मैक्‍स मार्क्‍सन ने भी बॉल टैम्‍परिंग विवाद के गंभीर आर्थिक परिणाम की चेतावनी दी है। ‘इकोनोमिक टाइम्‍स’ ने उनके हवाले से क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया पर व्‍यापक प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका जताई है। मैक्‍स ने खासकर स्‍टीव स्मिथ और वार्नर को गंभीर नुकसान होने की बात कही है। उन्‍होंने कहा, ‘वे लोग (स्मिथ और वार्नर) अपने प्रत्‍येक कांट्रैक्‍ट से हाथ धो बैठेंगे। उनके साथ कोई भी खड़ा नहीं होगा।’ स्मिथ को मैच फीस के अलावा अन्‍य लीग और मीडिया कांट्रैक्‍ट से भी भारी-भरकम राशि मिलती है। टीम की ओर से खेलने पर उन्‍हें 15 लाख अमेरिकी डॉलर (9.71 करोड़ रुपया) और आईपीएल में खेलने से 20 लाख अमेरिकी डॉलर (12.95 करोड़ रुपया) की आय होती है। इसके अलावा विभिन्‍न कंपनियों से जुड़े होने के कारण 5 लाख अमेरिकी डॉलर (3.23 करोड़ रुपये) प्राप्‍त होते हैं। बॉल टैम्‍परिंग विवाद से स्मिथ की वित्‍तीय स्थिति पर व्‍यापक प्रभाव पड़ने की आशंका जताई गई है।

तीसरे टेस्‍ट में हुआ था विवाद: दक्षिण अफ्रीका के साथ केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्‍ट मैच में बॉल से छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी। स्मिथ ने खुद इस बात को स्‍वीकार किया था। उनके अलावा वार्नर और कैमरन बैंक्रॉफ्ट में इसमें शामिल थे। घटना के सामने आते ही स्मिथ ने कप्‍तान का पद छोड़ दिया था। ऑस्‍ट्र‍ेलियाई क्रिकेट बोर्ड के सख्‍त प्रावधानों को देखते हुए उन पर आजीवन प्रतिबंध लगने का खतरा भी गहरा गया है।