इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से बिना शर्त माफी मांगी है। बीसीसीआई ने कार्तिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस में बोर्ड ने कार्तिक से पूछा गया था कि क्यों ना आपका केंद्रीय अनुबंध रद्द कर दिया जाना चाहिए? दरअसल, बीसीसीआई को कुछ तस्वीरें मिली थीं। उन तस्वीरों में दिनेश कार्तिक कार्तिक कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के मैच के दौरान ट्रिनबागो नाइटराइडर्स टीम के ड्रेसिंग रूम में दिखे थे।

कार्तिक चूंकि बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध का हिस्सा हैं। ऐसे में वे इंडियन प्रीमियर लीग को छोड़कर तब तक किसी अन्य लीग में किसी भी तौर पर हिस्सा नहीं ले सकते, जब तक उन्हें बीसीसीआई की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी ना किया गया हो। बीसीसीआई को कार्तिक की जो तस्वीरें मिली थीं, उनमें वे उनमें वे ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के ड्रेसिंग रूम में उसकी टीम की जर्सी पहने हुए थे। उनके बगल में ब्रेंडन मैकुलम भी बैठे थे।

हालांकि, कारण बताओ नोटिस के जवाब में कार्तिक ने कहा कि वे टीकेआर के ड्रेसिंग रूम में नहीं बैठे थे। उन्होंने कहा, मैं इस यात्रा पर जाने की मंजूरी नहीं लेने के लिए बीसीसीआई से बिना शर्त माफी मांगना चाहता हूं। मैं अनुरोध करता हूं कि मेरी इस भूल को माफ कर दिया जाए। बता दें कि बॉलीवुड कलाकार शाहरुख खान केकेआर और त्रिनबागो नाइटराइडर्स दोनों के मालिक हैं।

कारण बताओ नोटिस मिलने के बाद उन्होंने एक ईमेल भेजकर बोर्ड को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। साथ ही कहा कि वे वहां केकेआर के नव नियुक्त कोच ब्रेंडन मैकुलम के बुलावे पर गए थे। उन्होंने कहा, आपको यह बताना चाहता हूं कि मैंने शुरुआत से ही ट्रिनबागो नाइटराइडर्स (टीकेआर) में किसी भी हैसियत से हिस्सा नहीं लिया है। मैं कोलकाता नाइटराइडर्स के नवनियुक्त कोच ब्रेंडन मैकुलम के बुलावे पर त्रिनिदाद आया। वे टीकेआर के भी मुख्य कोच हैं। उन्होंने सोचा होगा कि केकेआर के कप्तान के तौर पर मेरा आना लाभदायक होगा।