CPL 2021 Schedule, Teams, Time Table, Fixtures, Date: कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2021 की घोषणा कर दी गई है। इस लीग का आगाज 26 अगस्त 2021 से होगा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले सेंट किट्स एंड नेविस में खेले जाएंगे। इसके लिए टीमों ने अपने स्क्वॉड की भी घोषणा कर दी है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की टीम त्रिनबैगो नाइटराइडर्स ने बड़े बदलाव करते हुए नेपाल के संदीप लमिछाने को बाहर कर दिया है और पाकिस्तानी पेसर यासिर शाह को टीम में जगह मिली है।

आपको बता दें कि कोरोना के कारण आईपीएल 2021 को बीच में ही रोक दिया गया था। अब बचे हुए संस्करण की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होनी। इसी को लेकर यह सुनिश्चित करने के लिए कि आईपीएल में विंडीज के शीर्ष खिलाड़ी उपलब्ध रह सकें, बीसीसीआई ने विंडीज के अपने समकक्ष से सीपीएल के कार्यक्रम में बदलाव की अपील की थी।

आईपीएल के शेड्यूल के कारण अब सीपीएल के कार्यक्रम को बदला गया है। सीपीएल को पहले 28 अगस्त से 19 सितंबर तक होना था लेकिन इसका आयोजन अब 26 अगस्त से होगा जिसका फाइनल मुकाबला 15 सितंबर को खेला जाएगा। आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है।

CPL 2021 Schedule, CPL 2021 Squads, CPL 2021 Streaming
CPL2021 का पूरा शेड्यूल (Source: Twitter CPLt20)

ये हैं सभी टीमों के स्क्वॉड

त्रिनबैगो नाइटराइडर्स: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), दिनेश रामदीन, सुनील नरेन, कॉलिन मुनरो, डैरेन ब्रैवो, लेंडल सिमंस, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, टियन वेबस्टर, अकील होसेन, जैडेन सील्स, अली खान, रवि रामपॉल, इसुरु उदाना, लियोनार्डो जूलियन, यासिर शाह।

बारबाडोस रॉयल्स: जेसन होल्डर (कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, शाय होप, काइल मेयर्स, हेडन वाल्श जूनियर, रेमन रीफर, जस्टिन ग्रीव्स, नईम यंग, जोशुआ बिशप, मोहम्मद आमिर, थिसारा परेरा, आजम खान, ओशेन थॉमस, एश्ले नर्स, स्मित पटेल, ग्लेन फिलिप्स।

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रोइट्स: रयाद एमरिट (कप्तान), ड्वेन ब्रैवो, शेल्डन कॉटरेल, एविन लुईस, फैबियन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जॉन-रस जग्गेसर, डोमिनिक ड्रेक्स, जोशुआ डा सिल्वा, क्रिस गेल, डेवोन थॉमस, कॉलिन आर्चिबाल्ड, मिकाइल लुईस, आसिफ अली, रवि बोपारा, फवाद अहम, पॉल वैन मीकेरेन।

जमैका तल्लावाहस: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, चैडविक वाल्टन, फिडेल एडवर्ड्स, वीरासामी, रयान परसौद, आंद्रे रसल, हैदर अली, जेसन मोहम्मद, कैस अहमद, मिगेल प्रिटोरियस, केनर लुईस, अभिजय मानसिंह, जोशुआ जेम्स, किर्क मैकेंजी, क्रिस ग्रीन, शमाराह ब्रुक्स।

गुयाना अमेजन वॉरियर्स: निकोलस पूरन (कप्तान), इमरान ताहिरस, शिमरोन हेटमायर, ब्रैडन किंग, नवीन-उल-हक, रोमारियो शेफर्ड, चंद्रपॉल हेमराज, ओडियन स्मिथ, एंथनी ब्रम्बल, केविन सिंक्लेयर, अशमीद नेड, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, वकार सलामखिल, नियाल स्मिथ, गुडाकेश मोती।

सेंट लूसिया किंग्स: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रहकीम कॉर्नवाल, आंद्रे फ्लेचर, केसरिक विलियम्स, ओबेद मैककॉय, मार्क देयाल, रोस्टन चेज, जेवेल ग्लेन, समित पटेल, कीमो पॉल, वाहब रियाज, उस्मान कादिर, केरोन कॉटॉय, जेवर रॉयल, कदीम एलेने, अल्जारी जोसेफ।