कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) के 21वें मुकाबले में आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल की टीम जमैका तल्लावाहस को 22 रनों से जीत मिली है। टूर्नामेंट में जमैका की ये तीसरी जीत है। इससे पहले टीम ने चार मुकाबले गंवाए भी हैं। वहीं दूसरी ओर क्रिस गेल की कप्तानी में खेल रही सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिओट्स की लगातार ये तीसरी हार है।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका तल्लावाहस ने 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। शमाराह ब्रुक्स ने सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 37 और आंद्रे रसेल ने भी 28 रन बनाकर टीम का स्कोर 169 तक पहुंचाया।
शाहरुख खान की आईपीएल टीम केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इस मैच में 17 गेंदों पर 28 रन बनाए । इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। जवाब में 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिस गेल की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 7 रनों पर ही टीम ने इविल लुईस के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया। आपको बता दें हाल ही में इविन लुईस को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 के दूसरे लेग के लिए टीम में शामिल किया है।
इसके बाद कप्तान गेल भी कुछ खास नहीं कर पाए और 12 रन बनाकर आउट हो गए। डोवोन थॉमस ने सर्वाधिक 35 रन बनाए और अंत में टीम जमैका के 169 रनों से 22 रन पीछे रह गई। जमैका की तरफ से मिगैल प्रिटोरियस ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके। उनके अलावा वीरासैमी परमॉल ने 2 और रसेल व क्रिस ग्रीन ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
अगर पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो सेंट किट्स की टीम ने अपने शुरुआती पांचों मुकाबले जीतने के बाद लगातार ये तीसरा मुकाबला गंवा दिया है। लेकिन फिर भी टीम 10 अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं जमैका तल्लावाहस की 7 मैचों में ये तीसरी जीत है और इससे पहले 4 मुकाबले गंवाने वाली ये टीम 6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
सेंट किट्स को अभी दो मुकाबले और खेलने हैं और जमैका को तीन। अगर सेमीफाइनल की रेस में जमैका को रहना है तो कम से कम तीन में से दो मुकाबले जीतने होंगे। वहीं सेंट किट्स ने लगातार तीन मुकाबले गंवाए हैं वहीं अगर एक हार और मिलती है तो खतरा मंडराने लगेगा उन पर भी। इसलिए क्रिस गेल की अगुआई वाली इस टीम को अगला मैच हर हाल में जीतना होगा।