CPL 2020, TKR vs STZ  Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Players List, Squad: कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के 13वें मैच में सेंट लूसिया जॉक्स का मुकाबला ट्रिनबागो नाइटराइडर्स से होगा। यह मैच पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मैच शाम 7:30 शुरू होगा। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स तीन जीत के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर है। वहीं, सेंट लूसिया जॉक्स ने 4 में से 3 मैच अपने नाम करने में सफल रही है। वह 6 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर है।

नाइटराइडर्स के सुनील नरेन का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है। वह शुरुआती दो मैचों में मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे। हालांकि, इस मैच में उनकी कमी खलेगी। वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।

कॉलिन मुनरो ने भी शानदार खेल दिखाया है। कप्तान कीरोन पोलार्ड ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। पिछले मैच में बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ उन्होंने 17 गेंद में 41 रन ठोक दिए थे।

वहीं सेंट लूसिया जॉक्स के रोस्टन चेज और मोहम्मद नबी इस टूर्नामेंट में अब तक बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मैच में दोनों टीमें निम्न खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

सेंट लूसिया जॉक्स: रकहीम कॉर्नवाल, आंद्रे फ्लेचर (विकेटकीपर), मार्क दयाल, जवेले ग्लेन, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, डैरेन सैमी (कप्तान), स्कॉट कुगलेइजन, रोस्टन चेज, केमर होल्डर, केसरिक विलियम्स।

ट्रिनबागो नाइटराइडर्स: लेंडल सिमंस, टियान वेबस्टर, कॉलिन मुनरो, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), डैरेन ब्रावो, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), खैरी पियरे, ड्वेन ब्रावो, अली खान, फवाद अहमद, प्रवीण तांबे।