कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) का 27वां मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में शनिवार (5 सितंबर) को खेला जाएगा। मैच में ट्रिबैगो नाइटराइडर्स और सेंट लूसिया जॉक्स की टीमें आमने-सामने होंगी। नाइटराइडर्स की नजर टूर्नामेंट में लगातार 9वीं जीत दर्ज करने पर होगी। वह अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है।

अंक तालिका में नाइटराइडर्स की टीम पहले स्थान पर है। उसके 8 मैच में 16 अंक हैं। टीम का नेट रनरेट +1.008 है। सेंट लूसिया जॉक्स की बात करें तो वह तीसरे स्थान पर है। उसके 8 मैच में 10 अंक है। वह 5 मैच जीतने में कामयाब रहा है। 3 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। सेंट लूसिया का नेट रनरेट +0.069 है। वह सेमीफाइनल की रेस में नीचे की टीमों से आगे है।

ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल रही है। गेंद आसानी से बल्ले पर आ रही है। वहीं इस पिच पर तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनर्स को खेलना ज्यादा मुश्किल साबित होगा। दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और FANCODE ऐप पर भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित)
सेंट लूसिया जॉक्स: रहकीम कॉर्नवाल, आंद्रे फ्लेचर, लेनिको बाउचर, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, डैरेन सैमी (कप्तान), स्कॉट कुगलाइन, रोस्टन चेज, जवेले ग्लेन, जहीर खान, केसरिक विलसियम्स।
ट्रिबैगो नाइटराइडर्स: सुनील नरेन, लेंडल सिमंस, आमिर जांगू, कीरोन पोलार्ड, डैरेन ब्रावो, टिम शिफर्ट, खैरी पियरे, ड्वेन ब्रावो, अकील हुसैन, जेडेन सील्स, प्रवीण तांबे।