कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 का पहला सेमीफाइनल मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और जमैका तलावाहस के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 से खेला जाएगा।

इस सीजन में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स अजेय है। उसने अब तक 10 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की। वहीं, जमैका तलावाहस 10 में से 6 जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने अपने पिछले दोनों मैच गंवाएं हैं। ऐसे में इस मैच में उसे ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को हराने के लिए अपना सर्वस्व झोंकना होगा।

मैच के दौरान मौमस की बात करें तो खेल के दौरान बारिश होने की पूरी-पूरी संभावना है। इससे मैच में थोड़ी रुकावट आ सकती है। हालांकि, मौसम विभाग ने खेल रद्द किए जाने की आशंका से इंकार किया है। रही पिच की बात तो यहां गेंदबाज विशेषकर स्पिनर अपना जलवा बिखेर सकते हैं।

इस  पिच पर बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। साथ ही शॉट चयन में सावधानी बरतनी होगी। यह मैच में स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर लाइव होगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड पर उपलब्ध है। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित):

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील नरेन, लेंडल सिमंस, कॉलिन मुनरो, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, सिकंदर रजा, ड्वेन ब्रावो, अली खान/खैरी पियरे, फवाद अहमद, जायडेन सीलेस/अकील हुसैन।

जमैका तलावाहस: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), जर्मेन ब्लैकवुड/नकुरमाह बोनर,चाडविक वाल्टन, आसिफ अली, कार्लोस ब्रैथवेट, संदीप लमिछने, मुजीब उर रहमान, फिडेल एडवर्ड्स, वीरासामी पेरामॉल/ओसाने थॉमस।