कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 में शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने गुरुवार यानी 21 अगस्त 2020 को लगातार दूसरी जीत हासिल की। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने टूर्नामेंट के दूसरे मैच में जमैका तलवाहस को 7 विकेट से शिकस्त दी। नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। तलवाहस 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन बनाए। नाइटराइडर्स ने 18.1 ओवर में 3 विकेट पर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया।
नाइटराइडर्स इस जीत के साथ ही अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई। उसके 2 मैच में 4 अंक हैं। उसने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को नीचे धकेला। गुयाना अमेजन वॉरियर्स के 2 मैच में 2 अंक हैं। नाइटराइडर्स की इस जीत में सुनील नरेन ने गेम चेंजिंग पारी खेली। उन्होंने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया। इसके अलावा उन्होंने आसिफ वह लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने अर्धशतक जड़ने के अलावा आसिफ अली का अहम विकेट भी लिया। सेंट लूसिया जॉक्स के खिलाफ मैच में आसिफ अली मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइटराइडर्स की शुरुआत खराब हुई थी। टीम का खाता भी नहीं खुला था कि ओपनर लेंडल सिमंस पवेलियन लौट गए। ऐसे में सुनील नरेन ने कॉलिन मुनरो के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 गेंद में 75 रन की साझेदारी की। इसमें उनके 53 रन शामिल थे। उन्होंने आउट होने से पहले 7 चौकै और 2 छक्के लगाए। कॉलिन मुनरो 46 गेंद में 49 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए।
इससे पहले नरेन ने 18 रन देकर एक विकेट भी लिया था। वहीं, नाइटराइडर्स के अली खान और जेडेन सील्स ने भी गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। अली ने 25 और सील्स ने 21 रन देकर 2-2 विकेट लिए। फवाद अहमद, ड्वेन ब्रावो भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। नाइटराइडर्स का अब अगला मुकाबला 23 अगस्त को बारबाडोस ट्राइडेंट्स के साथ होगा। त्रिनिदाद के तारौबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम (Brian Lara Stadium) में होने वाला यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।