कैरेबियन प्रीमयिर लीग (CPL 2020) का 29वां मुकाबला सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियॉट्स और ट्रिबैगो नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इससे पहले 2 सितंबर को मैच खेला गया था। तब नाइटराइडर्स की टीम 59 रनों से मैच जीतने में कामयाब रही थी। सेंट किट्स की टीम उस हार का बदला लेने उतरेगी।
नाइटराइडर्स की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है। उसने इस सीजन में सभी 9 मुकाबले जीते हैं। कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली इस टीम 18 अंक है। उसका नेट रनरेट +1.027 है। टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। जहां उसका मुकाबला 8 सितंबर को जमैका तालावाहस से होगा। दूसरी ओर, सेंट किट्स की बात करें तो वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है। उसके 9 मैच में सिर्फ 3 अंक हैं। सेंट किट्स की टीम टूर्नामेंट का अंत धमाकेदार जीत के साथ करना चाहेगी।
नाइटराडर्स की टीम सुनील नरेन, लेंडल सिमंस, कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और डैरेन ब्रावो जैसे खिलाड़ी हैं। पोलार्ड फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने सेंट लूसिया जॉक्स के खिलाफ पिछले मैच में 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। पोलार्ड ने 21 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। इस दौरान 3 छक्के और 3 चौके लगाए। दूसरी ओर, सेंट किट्स की टीम के ओपनर इविन लुईस और क्रिस लिन खतरनाक बल्लेबाज हैं। टीम के पास शेल्डन कॉटरेल, सोहैल तनवीर और जॉन रस जगेसर जैसे बेहतरीन गेदबाज भी हैं।
CPL 2020 1st Semi Final TKR vs JT Dream11 : यहां जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
संभावित प्लेइंग इलेवन
सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियॉट्स: इविन लुईस, क्रिस लिन, जोशुआ डी सिल्वा, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), बेन डंक, सोहैल तनवीर, रयाद एमरिट, डोमिनिक ड्रैक्स, इमरान खान, शेल्डन कॉटरेल, जॉन रस जगेसर।
ट्रिबैगो नाइटराइडर्स: लेंडल सिमंस, सुनील नरेन, कॉलिन मुनरो, डैरेन ब्रावो, टिम शिफर्ट (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, अकील हुसैन, खैरी पियरे, जैडेन सील्स, फवाद अहमद।
