कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का 19वां रविवार (30 अगस्त) को सेंट लूसिया जॉक्स और बारबाडोस ट्राइडेंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इससे पहले टूर्नामेंट में एक बार आमने-सामने हो चुकी हैं। तब सेंट लूसिया की टीम ने बारबाडोस को 7 विकेट से हराया था। जेसन होल्डर की टीम डैरेन सैमी की कप्तानी वाली टीम को हराकर उस हार का बदला लेना चाहेगी।
टूर्नामेंट में प्रदर्शन को देखें तो सेंट लूसिया की टीम ट्रिबैगो नाइट राइडर्स के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उसने अब तक 6 में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है। दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। डैरेन सैमी की टीम के 8 अंक हैं। टीम का नेट रनरेट 0.590 है। दूसरी ओर, 6 में 4 मुकाबले हारने के बाद बारबाडोस की टीम चौथे स्थान पर है। उसके सिर्फ 4 अंक हैं। पांचवें नंबर पर गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम है। उसके भी 4 अंक हैं। उसका रनरेट -0.085 है। ऐसे मेंं रनरेट के लिहाज से बारबाडोस की टीम चौथे स्थान पर है।
प्लेइंग इलेवन की बात करें तो बारबाडोस की टीम तीन मुख्य स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरेगी। राशिद खान, मिशेल सैंटनर और एश्ले नर्स का खेलना तय माना जा रहा है। पिछले मैच में खराब गेंदबाजी करने वाले हेडेन वॉल्श को टीम से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह गेंदबाज कीओन हार्डिंग को टीम में रखा जा सकता है। बल्लेबाजी की जिम्मेदारी शाई होप, कायेल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स और कोरी एंडरसन के कंधों पर होगी।
दूसरी ओर, सेंट लूसिया की टीम ने पिछले मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स को शिकस्त दी थी। रहकीम कार्नवॉल, नजीबुल्लाह जादरान और रोस्टन चेज ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। गेंदबाजी में मोहम्मद नबी ने 5 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में कप्तान डैरेन सैमी विनिंग इलेवन में कोई बदलान नहीं करना चाहेंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
बारबाडोस ट्राइडेंट्स: जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (विकेटकीपर), कायेल मेयर्स, जेसन होल्डर (कप्तान), कोरी एंडरसन, एश्ले नर्स, राशिद खान, मिशेल सैंटनर, रेमोन रीफर, नइम यंग, हेडेन वॉल्श/ कीओन हार्डिंग।
सेंट लूसिया जॉक्स : आंद्रे फ्लेचर (विकेटकीपर), रहकीम कॉर्नवाल, मार्क दयाल, रोस्टन चेज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, डैरेन सैमी (कप्तान), जवेले ग्लेन, स्कॉट कुगलाइन, केसरिक विलियम्स, जहीर खान।