कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के 12वें मैच में जमैका तलावाहास ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ उसने अपने हार के क्रम को तोड़ा। साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखीं। भारतीय समयानुसार आज यानी 26 अगस्त की सुबह खत्म हुए इस मैच में जमैका के मुजीब उर रहमान ने अपनी गेंदबाजी का कहर बरपाया। उन्होंने 4 ओवर में महज 11 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला।
मुजीब ने शिमरॉन हेटमेयर, निकोलस पूरन और वॉरियर्स के कप्तान क्रिस ग्रीन को अपना शिकार बनाया। मुजीब के अलावा फिडेल एडवर्ड्स ने भी शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश किया। एडवर्ड्स ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। आंद्रे रसेल ने 3 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया। संदीप लमिछने भी 12 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे। इस मैच में जमैका ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। गुयाना अमेजन वॉरियर्स 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना पाए। वॉरियर्स की ओर से रॉस टेलर (23), पूरन (15) और नवीन-उल-हक (20) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। चार बल्लेबाज 5 या उससे कम के स्कोर पर पवेलियन लौटे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका तालावाहस ने 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाकर मैच जीत लिया। हालांकि, जमैका की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसका पहला विकेट दूसरे ओवर में ही गिर गया था। तब उसका स्कोर सिर्फ 6 रन था। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और जर्मेन ब्लैकवुड ने दूसरे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की। हालांकि, यह साझेदारी टूटते ही थोड़े-थोड़े अंतराल पर जमैका के बल्लेबाज आउट होते रहे।
आंद्रे रसेल सातवें बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे। उन्होंने निकुरमाह बोनर के साथ संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। रसेल ने अपने स्वभाव के विपरीत धीमी बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में 23 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का भी लगाया। वहीं बोनर ने 32 गेंद में 30 रन की पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया। इस जीत से जमैका के अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है।