वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और मुंबई इंडियंस के उप कप्तान किरोन पोलार्ड ने कैरिबियन प्रीमियर लीग में अपन खेमा बदल लिया है। सीपीएल में उनकी घर वापसी हुई है। 4 सितंबर से होने वाले इस टूर्नामेंट में पोलार्ड ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम से खेलते नजर आएंगे। इससे पहले वह साल 2018 में सेंट लूसिया के लिए खेलते थे। सेंट लूसिया से पहले वह बारबडोस ट्राइडेंट की तरफ से साल 2013 से लेकर साल 2017 तक खेल चुके हैं। यह पहली बार होगा जब पोलार्ड अपनी होम फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर आएंगे।
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के डायेक्टर वेंकी मैसूर का कहना है कि पोलार्ड के टीम में आने से काफीा खुशी है। और लगातार हमारी कोशिश है कि ट्रिनि के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स में शामिल किया जा सके। मैं काफी खुश हूं और बेताब हूं जब पोलार्ड इस टीम से 4 सितंबर को खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे। इस दौरान फैन्स की प्रतिक्रिया देखने लायक होगी।
गौरतलब है कि ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने तीन बार सीपीएल का टाइटल अपने नाम किया है। पोलार्ड अपने प्रदर्शन से इस सीजन में खास असर छोड़ने की उम्मीद में होंगे।
बता दें कि पोलार्ड ने अबतक कुल 474 टी-20 मैच खेले हैं और उनके पास खेल के इस प्रारूप का काफी अनुभव है। 22 मई को टीम ड्रॉफ्ट तैयार किया जाएगा। इस दौरान पोलार्ड की जिम्मेदारियों का फैसला टीम करेगी। इस साल सीपीएल का आयोजन 4 सितंबर से 8 अक्टूबर तक किया जाएगा। फिलहाल पोलार्ड इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। वह मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले गेल ने भी होम फ्रेंचाइजी में वापसी कर ली थी। वह जमैकन जमैका थलावाह की तरफ से सीपीएल में खेलते नजर आएंगे।