प्रतिष्ठित डायमंड लीग का सत्र कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण अगस्त में शुरू होगा। ट्रैक एंड फील्ड की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का नया कार्यक्रम जारी किया। ओस्लो में 11 जून को संशोधित कार्यक्रम और सामाजिक दूरी के नियमों के साथ होने वाली प्रतियोगिता को छोड़ दिया जाए तो पूर्ण सत्र की शुरुआत 14 अगस्त को मोनाको में होगी।

सत्र में 12 प्रतियोगिताएं होंगी जिसका समापन चीन में 17 अक्टूबर को होगा, जिसका आयोजन स्थल अभी तय नहीं है। इससे पहले चार और पांच जुलाई को होने वाली लंदन डायमंड लीग को रद्द किया गया। इसके अलावा ज्यूरिख में नौ से 11 सितंबर तक होने वाले डायमंड लीग के तीन दिवसीय फाइनल को रद्द कर दिया गया, जबकि रबात में होने वाली प्रतियोगिता भी अब नहीं होगी। मूल कार्यक्रम के अनुसार डायमंड लीग सत्र को दोहा में 17 अप्रैल से शुरू होना था।

डायमंड लीग का संशोधित कार्यक्रम इस प्रकार है:
11 जून : ओस्लो
14 अगस्त : मोनाको
16 अगस्त : गेट्सहेड
23 अगस्त : स्टाकहोम
02 सितंबर : लुसाने
04 सितंबर : ब्रसेल्स
06 सितंबर : पेरिस (बाद में पुष्टि होगी)
17 सितंबर: रोम/नेपल्स
19 सितंबर: शंघाई
04 अक्टूबर: यूगेन
09 अक्टूबर: दोहा
17 अक्टूबर: चीन (आयोजन स्थल अभी तय नहीं)

दूसरी ओर ब्रिटिश एथलेटिक्स ने जुलाई के शुरू में होने वाली लंदन डायमंड लीग प्रतियोगिता को कोरोना वायरस के कारण रद्द किया है। यह प्रतियोगिता चार और पांच जुलाई को लंदन स्टेडियम में होनी थी। इसी स्टेडियम में 2012 ओलंपिक खेलों का आयोजन हुआ था।

ब्रिटिश एथलेटिक्स के प्रमुख योहाना कोटेस ने कहा, ‘हम बेहद निराशा के साथ यह पुष्टि कर रहे हैं वैश्विक एथलेटिक्स कैलेंडर की एक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता को रद्द कर दिया गया है। लेकिन कोई भी फैसला करने से पहले हमें पूरे एथलेटिक्स परिवार की सुरक्षा को सबसे आगे रखना होगा।’

डायमंड लीग का सत्र 17 अप्रैल को दोहा में शुरू होना था, लेकिन कोरोनावायरस की वैश्विक महामारी के कारण खेल गतिविधियां ठप हैं। अब कुछ देशों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फुटबॉल के मुकाबले शुरू किए जा रहे हैं। कोविड19 का असर डायमंड लीग पर भी पड़ा। उसकी पहली छह प्रतियोगिताएं निलंबित कर दी गईं थीं।

भाषा के इनपुट के साथ।