Coronavirus in India: सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा जैसे कई दिग्गजों की मौजूदगी में हो रही अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज कोरोनोवायरस के कारण टाल दी गई है। सरकार ने इस खतरनाक वायरस के चलते किसी भी खेल आयोजन को जनता के बीच कराए जाने पर रोक लगा दी थी। ऐसे में इस टूर्नामेंट के आयोजकों ने पहले बाकी बचे मैचों को डी. वाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित कराने का फैसला किया था।
अब आयोजकों ने लीग को स्थगित करने का फैसला भी किया है। एक बयान में आयोजकों ने कहा है कि सीरीज के बाकी बचे सात मैच अब तब होंगे, जब इन मैचों को जनता के बीच में कराए जाने लायक स्थिति होगी। इस बारे में सचिन ने कहा कि इस माहौल में टूर्नामेंट को स्थागित करना सही फैसला है। उन्होंने कहा, “रोड सेफ्टी को लेकर जो सीरीज खेली जा रही है उसका स्थागित होना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन यह सही कदम है। हम सभी उम्मीद करते हैं कि कोरोनोवायरस को रोका जाएगा।”
क्रिकेट को देखने के लिए लोगों में बेताबी रहती है। खासतौर से सचिन, सहवाग, लारा जैसे लीजेंड प्लेयर्स के खेल को मैदान में देखने का क्रिकेट लवर्स बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन कोरोना से बचाव के लिए पहले भी तमाम गेम रद्द किए जा चुके हैं। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थामस बाक ने ओलंपिक को लेकर बयान आया है। उन्होंने कहा, कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए तोक्यो ओलंपिक को रद्द या स्थगित करने के मामले में आईओसी विश्व स्वास्थ्य संगठन (आईओसी) की के निर्देशों का पालन करेगी।
बाक ने आगे कहा, आईओसी फरवरी के मध्य से ही इस मामले को लेकर डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों के संपर्क में है। उन्होंने कहा, ”हम डब्ल्यूएचओ की सलाह का अनुसरण करेंगे।” बाक ने इसके साथ ही जोड़ा कि आईओसी अब भी तोक्यो में सफल खेलों के तैयारियों पर काम कर रही है। कोरोना वायरस को रोकने के लिये अधिकतर देशों ने कड़े कदम उठाये हैं जिसके कारण कई ओलंपिक क्वालीफायर्स रद्द करने पड़े हैं और बाक ने भी माना कि क्वालीफाईंग प्रतियोगिताओं को लेकर गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा, ”यहां हमें लचीला रवैया अपनाना होगा। प्रतियोगिताओं को स्थगित करके या क्वालीफिकेशन मानदंडों में बदलाव करके ऐसा किया जा सकता है।” बाक ने कहा कि विशेषकर कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित देशों के खिलाड़ियों को इन मुश्किल परिस्थितियों में उचित क्वालीफिकेशन देना जरूरी है।
बहीं दूसरी ओर आईपीएल को लेकर भी बीसीसीआई के अधिकारियों की बैठक होनी है, जिसमें दो विकल्पों को लेकर फैसला होना है। या तो आईपीएल के मैच रद्द किए जाएं या डेट्स को आगे बढ़ा जाए या फिर खाली स्टेडियम में मैच कराए जाएं।
