Copa America 2021 Final: लियोनल मेसी की अर्जेंटीना ने शनिवार देर रात गत चैंपियन ब्राजील को 1-0 से हराकर कोपा अमेरिका कप की ट्रॉफी अपने नाम की। साल 1993 के बाद यह पहला मौका है जब अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका की ट्रॉफी जीती है। अर्जेंटीना ने 15वीं बार कोपा अमेरिका कप का खिताब जीता है।

इस जीत के साथ ही उसका 13 साल से चला आ रहा खिताब का सूखा भी खत्म हो गया। अर्जेंटीना ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय खिताब 23 अगस्त 2008 को जीता था। तब उसने बीजिंग ओलंपिक में नाइजीरिया को 1-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। अर्जेंटीना ने 2004 एथेंस ओलंपिक में भी फुटबॉल का गोल्ड अपने नाम किया था। उससे पहले उसने 1993 में कोपा अमेरिका और उसी साल इंटरनेशनल कप ऑफ नेशंस भी जीता था।

ओवरऑल बात करें तो यह उसका 22वां अंतरराष्ट्रीय खिताब है। अर्जेंटीना ने 2 बार फीफा वर्ल्ड कप, 2 बार ओलंपिक गोल्ड और एक-एक बार पैन अमेरिकन चैंपियनशिप, इंटरनेशनल कप ऑफ नेशंस और फीफा कनफेडेरशंस कप जीते हैं।

इस खिताब ने मेसी का भी 16 साल से ज्यादा लंबा इंतजार खत्म किया। मेसी ने 16 साल के अपने करियर में पहली बार सीनियर इंटरनेशनल ट्रॉफी जीती है। उन्हें 151 मैच बाद पहली अंतरराष्ट्रीय खिताबी जीत मिली है।

मैच खत्म होने के बाद मेसी की आंखों में आंसू थे। वह घुटने के बल बैठ गए और हाथों से अपने चेहरे को ढक लिया। इसके बाद टीम के अधिकतर साथी जश्न मनाने के लिए उनकी ओर दौड़े और उन्हें हवा में उछाल दिया।

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मेसी ने ट्रॉफी को चूमा और फिर हवा में उठा दिया। हालांकि, मेसी को इस बात का जरूर मलाल रहेगा कि टूर्नामेंट में पिछले मुकाबलों की तरह फाइनल में भी वह प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए।

Football Lionel Messi Argentina Copa America 2021 Agrentina Vs Brazil2
कोपा अमेरिका की विजेता ट्रॉपी को चूमते लियोनल मेसी।

उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान चार गोल किए और पांच गोल करने में मदद की। मेसी को 88वें मिनट में गोल करने का शानदार मौका मिला। उन्हें सिर्फ ब्राजील के गोलकीपर को छकाना था, लेकिन एडरसन ने उन्हें रोक दिया।

रियो डि जिनेरियो के मरकाना स्टेडियम में मैच का एकमात्र गोल 22वें मिनट में एंजेल डि मारिया ने दागा। रोड्रिगो डि पॉल ने मारिया की तरफ लंबा पास दिया।

तैंतीस 33 साल के इस अनुभवी स्ट्राइकर ने लेफ्ट बैक रेना लोडी की खराब डिफेंडिंग का फायदा उठाया और गेंद को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद गोलकीपर एडरसन को छकाते हुए अर्जेन्टीना को बढ़त दिला दी।

नेमार ने खूबसूरत ड्रिबल और पास का नजारा पेश करके ब्राजील को बराबरी दिलाने की कोशिश की, लेकिन मेजबान टीम के स्ट्राइकर अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज को बामुश्किल परेशान कर पाए।

कोच टिटे की ब्राजील टीम ने कोपा अमेरिका के पिछले पांच मुकाबले जीते थे और सभी में गोल दागे थे। टूर्नामेंट में ब्राजील के खिलाफ यह सिर्फ तीसरा गोल था।

मेसी ने बार्सीलोना के साथ कई खिताब जीते लेकिन 2007, 2015 और 2016 में कोपा अमेरिका के फाइनल में पहुंचने के बावजूद उनकी टीम को हर बार हार का सामना करना पड़ा था।

अब टीम के पास मरकाना स्टेडियम की अच्छी यादें हैं, जहां अर्जेंटीना को 2014 विश्व कप के फाइनल में जर्मनी के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। पांच साल पहले अमेरिका में खेले गए कोपा अमेरिका कप और चिली के खिलाफ टाई ब्रेकर में शॉट मिस करने के बाद मेसी ने संन्यास का ऐलान कर दिया था।

हालांकि, प्रायोजकों के दबाव और अर्जेंटीना फुटबॉल फेडरेशन के बार-बार कहने पर मेसी ने अपना फैसला बदल दिया था। इसके बावजूद 2018 वर्ल्ड कप और 2019 कोपा अमेरिका वह अपनी टीम को खिताब नहीं दिला पाए थे।