Cooch Behar Trophy: बिहार के सुमन कुमार ने शनिवार को राजस्थान के खिलाफ अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक के साथ एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। बाएं हाथ के स्पिनर सुमन कुमार ने राजस्थान के खिलाफ 33.5 ओवर में 53 रन देकर सभी 10 विकेट झटके और इस दौरान 20 ओवर मेडन भी फेंके। उनकी इस घातक गेंदबाजी के दम पर बिहार को पहली पारी में बढ़त भी हासिल की और ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस जीत के बाद बिहार को 3 अंक भी हासिल हुए।
सुमन कुमार ने लिए एक पारी में लिए 10 विकेट
इस मैच में बिहार के बल्लेबाज दीपेश गुप्ता (नाबाद 183) और पृथ्वी राज (128) ने पहली पारी में शतक लगाया और इस टीम ने 467 रन बनाए। इसके जवाब में राज्थान की टीम 187 रन पर ढेर हो गई। बिहार के समस्तीपुर जिले के सुमन कुमार ने राजस्थान के खिलाफ 36वें ओवर में हैट्रिक भी ली और राजस्थान के लिए चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर खेलने आए बल्लेबाज को डक पर आउट किया। ये मौजूदा घरेलू सत्र का दूसरा 10 विकेट हॉल रहा। इससे पहले हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे।
इस मैच में बिहार ने राजस्थान को फॉलो-ऑन खेलने पर मजबूर कर दिया और सुमन कुमार ने दूसरी पारी में 49 ओवर फेंके और 88 रन देकर एक और विकेट हासिल किया। इस सीजन में अब तक खेले 4 मैचों में सुमन कुमार ने बिहार के लिए 23 विकेट लिए हैं और वो कूच बिहार ट्रॉफी सीजन में विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं। सुमन कुमार ने राजस्थान के खिलाफ कूच बिहार ट्रॉफी के मैच में एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। इस गेंदबाज ने घरेलू मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। सुमन ने 23वें ओवर में मनय कटारिया को 26 रन पर आउट करके अपना पहला विकेट लिया।
इस बीच आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले हुए प्रैक्टिस मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में ऋषभ पंत और विराट कोहली ने बल्लेबाजी नहीं की।
