ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी 4 अप्रैल को हो रही है। ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार इन खेलों का आयोजन कर रहा है। ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल की अगुवाई शटलर पीवी सिंधु करेंगी। भारत की ओर से इस बार 221 खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। भारत जब अपने अभियान का आगाज करेगा तो सभी का फोकस विश्व चैम्पियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू पर होगा जो पदक की प्रबल दावेदार है, जबकि बैडमिंटन खिलाड़ी और मुक्केबाजों पर भी नजरें टिकी होंगी।
राष्ट्रमंडल खेल 2014 में रजत पदक जीत चुकीं चानू 48 किलोवर्ग में पदक की प्रबल दावेदार है। उसका सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 194 किलो है जो इस स्पर्धा में उसकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 10 किलो अधिक है। इन खेलों में भाग ले रहे किसी भारोत्तोलक ने 180 किलो पार नहीं किया है। चानू की निकटतम प्रतिद्वंद्वी कनाडा की अमांडा ब्राडोक है जिसका सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 173 किलो है।
कहां खेला जा रहा है 21वां कॉमनवेल्थ गेम्स?
इन खेलों का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट कारारा स्टेडियम (क्वींसलैंड) में होगा।
किस समय शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी?
21वें कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगी।
कहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण?
सेरेमनी की मैचों का लाइव प्रसारण Sony Ten Sports 2, Sony Ten Sports 2 HD, Sony Six, Sony Six HD पर अंग्रेजी, जबकि Sony Ten 3, Sony Ten 3 HD पर हिंदी में देखा जा सकता है।
कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग?
सेरेमनी और मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Sony Live पर देखी जा सकती है।
