Commonwealth Games 2018, CWG 2018: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन बुधवार को एकल और युगल मुकाबलों में पूरी तरह से अपना दबदबा कायम रखा। भारतीय खिलाड़ियों ने अपने सभी मुकाबले जीतते हुए अगले दौर में जगह बना ली है। महिला एकल वर्ग में सायना नेहवाल, पी.वी. सिंधु, पुरुष एकल वर्ग में एच.एस. प्रणॉय, किदाम्बी श्रीकांत ने अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए अगले दौर में जगह बनाई। वही मिश्रित युगल में भारीत ने अपने दोनों मैच जीते। सायना, सिंधु के अलावा रुत्विका गद्दे शिवानी ने भी अच्छा प्रदर्शन कर प्री-क्वार्टर फाइनल में कदम रखा। सायना ने अंतिम-32 दौर में खेले गए इस आसान मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की एलीसे डिविलियर्स को मात दी। वर्ल्ड नम्बर-12 सायना के लिए यह मैच एक अभ्यास मैच की तरह माना जा रहा था, जिसमें उन्होंने एलीसे को केवल 18 मिनट के भीतर ही सीधे गेमों में 21-3, 21-1 से मात दी। सायना ने एलीसे के खिलाफ दोनो गेमों में नौ-नौ मिनट के भीतर जीत हासिल की।
वर्ल्ड नम्बर-3 सिंधु ने अंतिम-32 दौर में फिजि की एंड्रा व्हाइटसाइड को मात दी। सिंधु ने एंड्रा को एकतरफा मुकाबले में 18 मिनट के भीतर 21-6, 21-3 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। उन्हें इस एकल स्पर्धा में बाय मिला था और कारण उन्होंने सीधा अंतिम-32 दौर से शुरुआत की। पहले गेम से ही सिंधु ने अपना दबदबा बनाए रखा था। उन्होंने 14-5 से एंड्रा के खिलाफ बढ़त हासिल की। सिंधु ने इस अंतर को बनाए रखते हुए अंत में 21-6 से गेम जीत लिया। इसके बाद, दूसरे गेम में एंड्रा लंबे समय तक सिंधु के खिलाफ एक भी अंक हासिल करने में नाकाम रही। सिंधु ने 11-0 का अंतर बना रखा था। सिंधु के सामने एंड्रा की हर कोशिश नाकाम नजर आ रही थी और ऐसे में वह अस गेम में केवल तीन अंक ही हासिल कर पाईं और 21-3 से हार गईं। इसके अलावा, एक अन्य मैच में रुत्विका ने घाना की ग्रेस अपिटाका को 18 मिनट के भीतर ही 21-5, 21-7 से मात दी। पुरुष एकल वर्ग में भारत के शीर्ष पुरुष बैडमिंटन श्रीकांत ने अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। श्रीकांत ने अंतिम-32 दौर में मॉरिशस के आतिश लुबाह को मात दी और प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
वल्र्ड नम्बर-2 श्रीकांत ने आतिश को सीधे गेमों में 25 मिनट के भीतर 21-13, 21-10 से मात दी। हालांकि, शुरुआत में आतिश ने श्रीकांत को अच्छी टक्कर दी। आतिश ने पहले गेम में श्रीकांत के खिलाफ 7-5 से बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन दिग्गज खिलाड़ी ने अच्छी वापसी करते हुए आतिश को 14-9 से पीछे कर दिया। श्रीकांत ने इसके बाद आतिश को गेम में वापसी नहीं करने दी। उन्होंने इस अंतर को बनाए रखते हुए अंत में 21-13 से जीत हासिल की। दूसरे गेम में श्रीकांत ने आतिश के खिलाफ अपना दबदबा बनाया और 15-5 से बढ़त हासिल की। इन 10 अंकों के अंतर को भारतीय खिलाड़ी ने अंत तक बनाए रखा और 21-10 से जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, प्रणॉय ने पुरुष एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया। प्रणॉय ने मॉरिशस के क्रिस्टोफर ज्यां पॉल को राउंड-32 के एक मुकाबले में 30 मिनट में ही 21-14, 21-6 से मात देकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली।
भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम 17 मिनट में 21-14 से और दूसरा गेम मात्र 13 मिनट में ही 21-6 से अपने नाम कर लिया। प्रणॉय ने पहले गेम में 3-3 से शुरूआत की और फिर स्कोर को 9-9 तक बराबरी पर रखा। उन्होंने फिर 12-11 से बढ़त ली जिसे 15-12 और फिर 19-14 तक पहुंचा दिया। इस बढ़त को कायम रखते हुए उन्होंने पहला गेम अपने नाम कर लिया। प्रणोय ने दूसरे गेम में भी 5-2 की बढ़त के साथ शुरूआत की और 10-3 की बढ़त लेने के बाद 15-5, 18-6 की बढ़त हासिल की और दूसरा गेम भी 21-6 से अपने नाम कर मैच जीत अगले दौर में जगह बनाई। भारत के प्रणव जैरी चोपडा और उनकी महिला जोड़ीदार एन.सिक्की रेड्डी तथा अश्विनी पोनप्पा और सात्विक रंकीरेड्डी जोड़ी ने मिश्रित युगल के अंतिम-16 दौर में जगह बना ली है।
प्रणव और सिक्की की भारतीय जोड़ी ने राउंड-32 में फिजि की बर्टी मोलिया, कार्यन गिब्सन की जोड़ी को मात दी। भारतीय जोड़ी ने अपनी विपक्षी जोड़ी को 21-8, 21-9 से मात दी। यह मैच सिर्फ 24 मिनट तक ही चला। मिश्रित युगल के एक और मुकाबले में अश्विनी पोनप्पा और सात्विक रंकीरेड्डी की जोड़ी ने राउंड-32 के मैच में इंग्लैंड की बेन लेन, जेसिका पुघ की जोड़ी को महज 38 मिनट तक चले मुकाबले में मात दी। भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड को जोड़ी को 21-17, 21-16 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।
यहां पढ़ें Commonwealth Games, CWG 2018, Day 7 Highlights:
– महिलाओं की 400 मीटर की दौड़ में 18 वर्षीय हिमा दास छठे पायदान पर आईं। 51.32 सेकेंड्स में उन्होंने अपनी दौड़ पूरी की।
– ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल स्टार्क के भाई ब्रैंडन स्टार्क ने पुरुष हाई जंप में स्वर्ण पदक झटका है। उन्होंने इस ईवेंट में 2.32 मीटर लंबी छलांग लगाई थी।
– तेजस्विन शंकर अपने पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल पाने से चूक गए। उन्होंने अपनी दो कोशिशों में 2.21 मीटर और 2.24 मीटर की छलांग लगाई। लेकिन वह 2.27 मीटर की छलांग लगाने में नाकाम रहे। शंकर का प्रदर्शन उन्हें इस ईवेंट में छठा पायदान दिला सका।
– भारतीय हॉकी टीम ने इस जीत के साथ पूल बी में शीर्ष पर जगह बनाई है। ऐसे में सेमीफाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया का सामना नहीं करना पड़ेगा। यानी भारतीय खेमे की अगली भिड़ंत कीवी टीम से होगी।
FT. The Indian Men's Team show supreme composure to defeat England in the dying minutes of their final Pool B match at the @GC2018 XXI Commonwealth Games and take the top spot in the standings on 11th April.#IndiaKaGame #GC2018 #GC2018Hockey #HallaHockeyKa #INDvENG pic.twitter.com/OUDaUXrZLE
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 11, 2018
– पूल बी के आखिरी मुकाबले में भारत दो मिनट पहले 2-3 से पीछे था। मगर ऐन मौके पर भारतीय कप्तान मनप्रीत और वरुण कुमार ने अपना जलवा दिखाया और टीम को जीत दिलाई।
– भारत-इंग्लैंड के बीच बुधवार (11 अप्रैल) को हुआ हॉकी मैच बेहद रोमांचक रहा। भारतीय टीम शुरुआत में 2-3 से पीछे चल रही थी, जबकि इंग्लैंड पेनाल्टी कॉर्नर का फायदा उठा रहा था। मगर पलक झपकते भारत ने मैच में पकड़ बनाई और गोल दाग कर 3-3 से मैच का स्कोर बराबर किया।
– पुरुष हाई जंप के फाइनल ईवेंट में देश की ओर से तेजस्विन शंकर ने 2.24 मीटर की छलांग लगाई। फिलहाल वह कनाडा के माइकल मैसन के साथ पहले पायदान पर बराबरी के साथ बने हैं। इसी बीच भारत की नयना जेम्स और नीलिकल नीना ने भी महिला लॉन्ग जंप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
– टेबल टेनिस में महिला वर्ग से थोड़ी राहत मिली। देश की मधुरिका पाटकर ने त्रिनिदाद और टोबैगो की हियान चुंग को 32वें राउंड में हराया। 4-1 के अंतर से पाटकर ने मैच अपने नाम किया। मैच के स्कोर कुछ इस तरह थे- 11-7, 12-14, 11-9, 11-2 और 11-9।
– अनुभवी खिलाड़ी मौमा दास और मधुरिका पाटकर ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन बुधवार को टेबल टेनिस के महिला एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर में जगह बना ली है। दोनों ने ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए अंतिम-32 दौर के मुकाबलों में जीत हासिल की। मौमा ने मॉरिशियस की इलोडी वो वान कू को मात दी तो वहीं मधुरिका ने त्रिनिदाद एंड टोबोगो की रेहान चुंग को मात दी। मौमा दास ने वो वान काउ को 11-4, 11-1, 11-8, 11-7 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं मधुरिका ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को 11-7, 12-14, 11-9, 11-2, 11-9, से मात देकर अगरे दौर में प्रवेश किया।
– पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने बुधवार को सातवें दिन पुरुष एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया। श्रीकांत ने अंतिम-32 दौर में मॉरिशस के आतिश लुबाह को मात दी और प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वर्ल्ड नम्बर-2 श्रीकांत ने आतिश को सीधे गेमों में 25 मिनट के भीतर 21-13, 21-10 से मात दी। हालांकि, शुरुआत में आतिश ने श्रीकांत को अच्छी टक्कर दी। आतिश ने पहले गेम में श्रीकांत के खिलाफ 7-5 से बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन दिग्गज खिलाड़ी ने अच्छी वापसी करते हुए मॉरिशस के आतिश को 14-9 से पीछे कर दिया। श्रीकांत ने इसके बाद आतिश को गेम में वापसी नहीं करने दी। उन्होंने इस अंतर को बनाए रखते हुए अंत में 21-13 से जीत हासिल की। दूसरे गेम में श्रीकांत ने आतिश के खिलाफ अपना दबदबा बनाया और 15-5 से बढ़त हासिल की। इन 10 अंकों के अंतर को भारतीय खिलाड़ी ने अंत तक बनाए रखा और 21-10 से जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
– बॉक्सिंग ईवेंट में देश की पिंकी रानी के हाथ निराशा लगी। इंग्लिश बॉक्सर लीजा व्हाइट साइड के सामने वह 51 किलोग्राम की श्रेणी की प्रतियोगिता में टिक न सकीं।
– बंडारा ने बुधवार को ही खेले गए एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में लेसोथो के थाबो मोलेफो को 4-1 से हराया। विकास ने क्वार्टर फाइनल में जाम्बिया के बैनी मुजियो को मात दी। इस जीत के साथ ही भारतीय मुक्केबाज ने कांस्य पदक पक्का कर लिया है। विकास ने क्वार्टर फाइनल के इस एकतरफा मुकाबले में बैनी को 5-0 से मात दी। सेमीफाइनल में अब विकास का सामना शुक्रवार को उत्तरी आयरलैंड के स्टीवन डोनेली से होगा। स्टीवन ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में सामोआ के हैनरी टेल को 5-0 से मात दी थी।
– पहले राउंड में गौरव ने तीन बार के ओशियाना चैम्पियन कीमा के खिलाफ अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। हालांकि, कीमा हावी होने की कोशिश कर रहे थे। क्वार्टर फाइनल में गौरव हर तरीके से अपना बचाव कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने कीमा के खिलाफ लेफ्ट हुक, जैब और क्रॉस का इस्तेमाल किया और दबाव बनाने की कोशिश की। तीसरे राउंड में गौरव ने कीमा के पंचों से खुद को बचाते हुए राइट जैब, लेफ्ट हुक मारे और अंत में जीत हासिल की। सेमीफाइनल में गौरव का सामना श्रीलंका के विंदानलांगे इशान बंडारा से होगा।
– भारतीय मुक्केबाजों गौरव सोलंकी और विकास कृष्ण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को सातवें दिन भारवर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। गौरव ने 52 किलोग्राम वर्ग में और विकास ने 75 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इस जीत के साथ ही दोनों मुक्केबाजों ने अपने लिए कांस्य पदक पक्का कर लिया है। बल्लभगढ़ के निवासी गौरव ने क्वार्टर फाइनल में पापुआ न्यू गिनी के चार्ल्स कीमा को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी और अंतिम-4 में प्रवेश किया।
– भारत के 26 वर्षीय निशानेबाज अंकुर मित्तल ने बुधवार को सातवें दिन पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया। अंकुर ने 53 अंक हासिल करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा में एक अन्य भारतीय निशानेबाज अशभ मोहद को निराशा हाथ लगी। इस स्पर्धा में स्कॉटलैंड के 21 साल के निशानेबाज डेविड मेक्मेथ ने स्वर्ण पदक जीता और साथ ही इस स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने 74 अंक हासिल किए। आइल ऑफ मैन के टिम नील ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। उन्होंने मेक्मेथ से चार अंक पीछे रहते हुए 70 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
– क्वालिफिकेशन में शीर्ष-6 निशानेबाज ही फाइनल में प्रवेश कर सकते हैं और ऐसे में 27 निशानेबाजों के बीच अशब और अंकुर ने फाइनल में पहुंचने के साथ ही स्वयं को पदक की दौड़ में बनाए रखा है। अशब ने क्वालिफिकेशन में 137 अंक हासिल करने के साथ ही शूट-ऑफ में पांच अंक हासिल किए, वहीं अंकुर ने 133 अंक हासिल किए। इस क्वालिफिकेशन में स्कॉटलैंड के डेविड मेक्मेथ ने 137 अंकों के साथ शूट-ऑफ में छह अंक लिए और पहला स्थान हासिल किया।
– पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले रहे गौरव सोलंकी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 52 किलोग्राम मुक्केबाजी स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
–भारत की दिग्गज महिला निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने बुधवार को सातवें दिन भारत की झोली में 12वां स्वर्ण पदक डाला। श्रेयसी ने महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा के फाइनल्स में पहला स्थान हासिल कर सोना जीता।
–भारत के विक्रम मल्होत्रा और रमित टंडन की जोड़ी ने बुधवार को सातवें दिन स्क्वॉश में पुरुष युगल वर्ग के पूल-एफ में खेले गए मैच में जीत हासिल की।
-भारतीय जोड़ी अचंता शरथ और साथियान गणाशेखरन ने बुधवार को सातवें दिन पुरुषों की टेबिल टेनिस की युगल स्पर्धा के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है।
– भारतीय महिला मुक्केबाज सरिता देवी को निराशा हाथ लगी। सरिता मुक्केबाजी में महिलाओं की 60 किलोग्राम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गईं और इस कारण वह पदक से भी चूक गई हैं। भारतीय मुक्केबाज सरिता को क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया की एंजा स्ट्रिड्समैन ने एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी। इस हार के कारण सरिता भारत के लिए पदक जीतने में नाकाम रहीं और राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गई हैं।
– पांच बार की विश्व विजेता मैरी कॉम ने सातवें दिन महिला मुक्केबाजी की 45-48 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। मैरी कॉम ने बुधवार को सेमीफाइनल में श्रीलंका की अनुशा दिलरुक्सी को 5-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम पहले कभी राष्ट्रमंडल खेलों में पदक नहीं जीत पाई हैं। फाइनल में जगह बनाते हुए हुए उन्होंने अपना रजत पदक पक्का कर लिया है। मैरीकॉम ने अपने से कमजोर विपक्षी पर शुरू से ही दबाव बनाए रखा और एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल की।
-ओम मिथरवाल ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन बुधवार को निशानेबाजी में भारत की झोली में एक और कांस्य डाल दिया है। मिथरवाल ने 50 मिटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में बारत को कांस्य पदक दिलाया। उन्होंने कुल 201.1 स्कोर के साथ कांसे पर कब्जा जमाया। वहीं जीतू राय ने निराश किया। वह 105 का स्कोर कर पहले ही पदक की दौड़ से बाहर हो गए। स्पर्धा का स्वर्ण आस्ट्रेलिया के डेनियल रेपाचोली के नाम रहा जिन्होंने 227.2 का कुल स्कोर करते गुए गेम रिकार्ड बनाया। वहीं रजत पदक बांग्लादेश के शकील अहमद के नाम रहा जिन्होंने 220.5 का स्कोर किया। मिथरवाल और जीतू ने यहां क्वालीफिकेशन में क्रमश: पहला और छठा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।