कैरिबियन प्रीमियर लीग का 10वां मुकाबला ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और जमैका तलवाहा के बीच खेला गया। इसमें ट्रिनबागो ने 41 रनों की शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो की टीम ने कॉलिन मुनरो के शानदार पारी के दम पर 267 रन बनाए थे। करीब दो महीने पहले अपने फॉर्म को लेकर चिंतित मुनरो के लिए विश्वकप अच्छा नहीं गया था। उनकी टीम ने फाइनल में जगह जरूर बनाई थी लेकिन मुनरो का प्रदर्शन सवालों के घेरे में था। हालांकि इस मुकाबले में उन्होंने कमाल की आतिशी पारी खेली जिसके दम पर ट्रिनबागो ने शानदार जीत दर्ज की।
सबीना पार्क में खेले गए इस मुकाबले में मुनरो की पारी के दम पर ट्रिनबागो ने टी20 इतिहास का तीसरा सर्वाधिक स्कोर बनाया। मुनरो ने 0 गेंदों में 6 चौको और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 96 रन बनाए। इसके अलावा अंत में कप्तान ने 17 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। जबकि मुनरो का साथ देते हुए लेंडल सिमंस ने 42 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 86 रन बनाए। इसकी बदौलत टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया।
वहीं, जब इस लक्ष्य का पीछा करने जब जमैका की टीम उतरी तो 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 226 रन ही बना सकी। कप्तान गेल का बल्ला नहीं चला और वो 39 रन बनाकर आउट हो गए। फिलिप्स ने जमैका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और 32 गेदों 62 रन बनाए,जिसमें 7 चौके और 4 छक्के जड़े। मुनरो को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। ये ट्रिनबागो की लगातार चौथी जीत है। वो अंकतालिका में सबसे ऊपर है।