भारतीय टीम के मुख्य कोच को चुनने के लिए चल रही आपाधापी के बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त बीसीसीआई प्रशासक समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने भी दखल दिया है। राय ने सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सदस्यता वाली क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी (सीएसी) से मंगलवार शाम तक मुख्य कोच के नाम का एेलान करने को कहा है। इस मामले से जुड़े सूत्रों ने स्पोर्टसस्टार को बताया कि राय ने बीसीसीआई से आज मुख्य कोच का नाम बताने को कहा है। उन्होंने बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी और सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी से बातचीत कर मुख्य कोच के नाम का एेलान करने को कहा है।
इससे पहले सोमवार को देश के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें मुख्य कोच के चयन पर टिकी थीं, लेकिन सीएसी कोच पद के लिए अंतिम फैसला नहीं ले पाई थी। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी, गांगुली और लक्ष्मण ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि कोच पद पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका है। गांगुली ने कहा था कि टीम के कप्तान विराट कोहली से चर्चा करने के बाद कोच पद पर फैसला लिया जाएगा, आने वाले दो-तीन दिनों में इस पर फैसला संभव है। गांगुली ने कहा था, “हम किसी बात की जल्दी में नहीं है। हम कुछ लोगों से बात करके, जिसमें कप्तान कोहली का नाम भी शामिल है, फिर कोच पद का फैसला लेंगे।” गांगुली ने कहा था, “हमने सभी संभावित उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए, फिल सिमंस को छोड़कर। वह सोमवार को इंटरव्यू के लिए उपलब्ध नहीं हो सके थे।
कोच चयन में विराट की दखलअंदाजी के सवाल पर पूर्व कप्तान ने कहा था, “विराट अभी तक इससे दूर रहे हैं। उन्होंने हमें अभी तक कुछ नहीं कहा है। न ही उन्होंने हमें कोई मेल भेजा है। लेकिन सीएसी में हमें लगा कि उनकी राय बेहद जरूरी है क्योंकि वह कप्तान हैं। उन्हें और हम सभी को एकमत होना होगा क्योंकि हमारे लिए भारतीय क्रिकेट सबसे ऊपर है। विराट को भी समझने की जरूरत है कि कोच कैसे काम करेंगे।”
