जब भी कोई टीम मुकाबला जीतती है तो उसके बाद साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाना लाजमी है। जीत जीतनी बड़ी और ऐतिहासिक होती है पार्टी भी उतनी ही बड़ी होती है। मुकाबले से पहले कोच की खिलाड़ियों को यही हिदायत होती है कि वह अपने खेल पर ध्यान दें और जमकर अभ्यास करें। लेकिन, जीत के बाद भला खिलाड़ियों को कौन रोके। जश्न मनाना खिलाड़ियों के लिए कोई नई बात नहीं है लेकिन कभी-कभी कुछ जश्न ऐसे भी होते हैं जो खबर बन जाते हैं और चर्चा का विषय भी। ऐसी ही एक पार्टी मैनचेस्टर यूनाइटेड के फुटबॉलर्स ने मनाई है, जो इन दिनों हर चर्चा का विषय है।
यूरोपीयन फुटबॉल लीग (EFL) के एक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड के फुटबॉलर्स ने एश्टन विला को 6-1 से रौंदा। इसके बाद खबरों की मानें तो टीम के सभी खिलाड़ियों ने एक सीक्रेट जगह जाकर 22 इंस्टाग्राम मॉडल्स के साथ पार्टी की। उन्हें इस पार्टी की परमिशन मैनेजर Pep Guardiola ने दी थी। इस पार्टी का इंतजाम क्लब से जुड़े किसी करीबी ने ही कराई थी।
द सन की खबरों की मानें तो इस पार्टी से जुड़ी तस्वीरें कई मॉडल्स ने पोस्ट भी की हैं। इटैलियन गॉसिप वेबसाइट की मानें तो इन मॉडल्स को खिलाड़ियों के इंटरटेन के लिए लाया गया था। इस होटल में 81 कमरे हैं और 262 एकड़ में यह बना हुआ है। हालांकि मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़े सूत्रों ने बताया कि क्लब के खिलाड़ियों ने इन मॉडल्स के साथ होटल में पार्टी नहीं की। लेकिन, इसकी चर्चा तेज है कि खिलाड़ियों ने इन मॉडल्स के साथ पार्टी की। हालांकि इसपर अभी किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।