विराट कोहली ने अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय धरती पर खेला था और अब तक वो तीन वनडे वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। कोहली ने आखिरी वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड में खेला था और उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी। हालांकि इस सीजन में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। अब एक बार फिर से विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं और इस बार भी ये टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाएगा। अब कोहली का ये आखिरी वनडे वर्ल्ड कप होगा या नहीं इसके बारे में उनके आरसीबी के पूर्व साथी खिलाड़ी क्रिस गेल ने बताया।
क्रिस गेल ने टीओआई से बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता है कि विराट कोहली का यह आखिरी वनडे वर्ल्ड कप नहीं होगा। वो एक और वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे। आपको बता दें कि किंग कोहली इस वक्त 34 साल के हैं और 2027 में जब अगला वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा तब तक वो 38 साल के हो जाएंगे। हालांकि कोहली इस उम्र तक वनडे खेलेंगे या नहीं यह बात किसी को नहीं पता, लेकिन क्रिस गेल ने शायद उनकी फिटनेस को देखते हुए ऐसा बयान दिया है। क्रिस गेल खुद 41 साल के हैं, लेकिन वो अब भी लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं। हालांकि वो इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन उन्होंने अगर ऐसी बात कही है तो उन्होंने कोहली की क्षमता को देखते हुए ही कही होगी।
विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं और उनकी कप्तानी के वक्त भारतीय टीम में भी फिटनेस का एक जबरदस्त कल्चर विकसित हुआ था। कोहली के बारे में यह बात उनके साथी खिलाड़ी इशांत शर्मा ने कही थी कि उनकी कप्तानी के दौर में भारतीय खिलाड़ियों में फिटनेस को लेकर गजब का परिवर्तन देखा गया था। वहीं कोहली इन दिनों भी बेहद फिट हैं और मैदान पर उनकी एनर्जी से ये साफ तौर पर पता भी लगता है। विराट कोहली अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट व वनडे सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। भारत को जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। कोहली इनमें से टेस्ट और वनडे सीरीज खेलेंगे और टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी।